Mumbai Indians pulled off a thrilling win to end Delhi Capitals unbeaten run in ipl 2025 hat trick of run out karun nair IPL में पहली बार लगी हैरतअंगेज हैट्रिक, तीन गेंदों पर तीन रन आउट; बुमराह के ओवर में मुंबई ने दिल्ली से छीना मैच, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mumbai Indians pulled off a thrilling win to end Delhi Capitals unbeaten run in ipl 2025 hat trick of run out karun nair

IPL में पहली बार लगी हैरतअंगेज हैट्रिक, तीन गेंदों पर तीन रन आउट; बुमराह के ओवर में मुंबई ने दिल्ली से छीना मैच

  • मुंबई इंडियंस ने रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से मात दी। दिल्ली की टूर्नामेंट में पहली हार है। वहीं आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ओवर में रन आउट की हैट्रिक लगी हो।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
IPL में पहली बार लगी हैरतअंगेज हैट्रिक, तीन गेंदों पर तीन रन आउट; बुमराह के ओवर में मुंबई ने दिल्ली से छीना मैच

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए, इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स को करुण नायर और अभिषेक पोरेल ने दमदार शुरुआत दिलाई और एक समय दिल्ली को जीत नजर आ रही थी लेकिन कर्ण शर्मा ने तीन विकेट लेकर मुंबई की वापसी कराई। हालांकि दिल्ली को आखिरी दो ओवर में सिर्फ 23 रन चाहिए थे और आशुतोष ने दो चौके लगाकर इस अंतर को कम कर दिया था लेकिन बुमराह के ओवर में हैट्रिक रन आउट ने मुंबई की जीत पर मुहर लगा दी।

19वें ओवर में लगी रन आउट की हैट्रिक

दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 39 रन चाहिए थे। विप्रज ने सैंटनर के शुरुआती दो गेंद पर छक्का और चौका लगाकर 10 रन बटोरे। तीसरी और चौथी गेंद पर 1-1 रन बने। पांचवीं गेंद पर विप्रज निगम रन आउट हो गए। उन्होंने 8 गेंद में 14 रन बनाए। अंतिम दो गेंद पर तीन रन बने। आखिरी दो ओवर में दिल्ली को 23 रन चाहिए थे। आशुतोष शर्मा ने पहली गेंद पर रन नहीं लिया। उन्होंने बुमराह की दूसरी और तीसरे गेंद पर चौका लगाया, जिससे अब दिल्ली को 9 गेंद में 15 रन चाहिए थे।

दिल्ली की पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर आशुतोष दो रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए। अगली गेंद पर कुलदीप यादव के साथ भी ऐसा ही हुआ। दो रन लेने के चक्कर में वह भी रन आउट हुए। रयान रिकल्टन ने विकेट के पीछे काफी तेजी दिखाई। बुमराह के ओवर की अंतिम गेंद पर मोहित शर्मा एक रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए। मोहित के आउट होने के साथ ही मुंबई ने 12 रन से मैच अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें:अक्षर ने कैच के लिए झोंक दी पूरी ताकत, वीडियो देखने के बाद आप भी करेंगे सैल्यूट

आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब एक ही ओवर में तीन खिलाड़ी रन आउट हुए हैं। हालांकि पहली बार रन आउट की हैट्रिक लगी है। दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल के मौजूदा सत्र में जीत का सिलसिला अपने ही गढ में टूट गया जब मुंबई इंडियंस ने उसे रविवार को 12 रन से मात दी। पहले चारों मैच जीतकर इस सत्र में पहली बार अपने मैदान अरूण जेटली स्टेडियम पर खेल रही दिल्ली कैपिटल्स ने 206 रन के लक्ष्य के जवाब में एक समय 11वें ओवर में एक विकेट पर 119 रन बना लिये थे लेकिन आखिरी नौ विकेट 53 गेंद और 74 रन के भीतर गंवा दिये । दिल्ली की टीम 19 ओवर में 193 रन पर आउट हो गई।

मुंबई इंडियंस के इंपैक्ट खिलाड़ी कर्ण शर्मा ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने अभिषेक पोरेल (25 गेंद में 33), ट्रिस्टन स्टब्स (एक) और फॉर्म में चल रहे केएल राहुल (13 गेंद में 15) के कीमती विकेट लिए। आखिर में विपराज निगम (आठ गेंद में 14) और आशुतोष शर्मा (14 गेंद में 17) ने किला लड़ाने की कोशिश की लेकिन मुंबई ने आखिरी ओवरों में जबर्दस्त फील्डिंग का प्रदर्शन करके तीन बल्लेबाजों को रन आउट किया। आशुतोष 19वें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह को दो रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए। अगली गेंद पर कुलदीप यादव और आखिरी गेंद पर मोहित शर्मा भी रन आउट हो गए।

दिल्ली दूसरे स्थान पर पहुंचा

इस हार के बाद दिल्ली अब पांच मैचों में आठ अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि सत्र में छह मैचों में दूसरी जीत के बाद मुंबई इंडियंस सातवें स्थान पर आ गई है। दिल्ली की शुरूआत काफी विस्फोटक रही, जिसके सूत्रधार रहे नायर ने छठे ओवर में बुमराह को दो छक्के और एक चौका लगाने के बाद दो रन लेकर सिर्फ 22 गेंद में पचासा पूरा किया।

नायर शतक से चूके

अभिषेक पोरेल ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 61 गेंद में 19 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को कर्ण ने 11वें ओवर में तोड़ा जब पोरेल ने नमन धीर को कैच थमाया। पोरेल 25 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के के साथ 33 रन बनाकर लौटे। नायर हालांकि शतक से 11 रन से चूक गए और 12वें ओवर में मिचेल सेंटनेर की गेंद पर बोल्ड होकर लौटे। उन्होंने अपनी यादगार पारी में 12 चौके और पांच छक्के लगाए।

इसके बाद दिल्ली का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और तय लग रही जीत से चूक गए। फॉर्म में चल रहे राहुल 16वें ओवर में आउट हुए जिसके बाद मुंबई ने शिकंजा कस दिया। मुंबई इंडियंस के लिए दीपक चाहर ने गेंदबाजी की शुरूआत की और पहली ही गेंद पर जैक फ्रेसर मैकगुर्क को पगबाधा आउट करके दिल्ली को झटका दिया। दूसरे ओवर में हालांकि नायर ने ट्रेंट बोल्ट को तीन चौके लगाकर 18 रन लेते हुए दबाव कम किया।

दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी

चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए बुमराह को भी उन्होंने दो चौके जड़े। बुमराह ने अपने पहले दो ओवर में 29 रन दिए। पावरप्ले के बाद दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 72 रन था और दिल्ली के सौ रन नौवे ओवर में बन गए। इसके बाद करुण नायर ने अभिषेक पोरेल के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी हुई। 11वें ओवर में कर्ण शर्मा ने अभिषेक पोरेल को आउटर इस साझेदारी का अंत किया। पोरेल ने 25 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (33) रन बनाये। अगले ही ओवर में मिचेल सैंटनर ने शतक की ओर बढ़ रहे करुण नायर को आउटकर दिल्ली को बड़ा झटका दिया।

करुण नायर ने 40 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के लगाते हुए (89) रनों की पारी खेली। कप्तान अक्षर पटेल (नौ) रन बनाकर आउट हुये। उन्हें बुमराह ने आउट किया। इसके बाद कर्ण शर्मा ने ट्रिस्टन स्टब्स (एक) और केएल राहुल (15) को अपना शिकार बनाकर दिल्ली के मैच जीतने की उम्मीद को झटका दिया। आशुतोष शर्मा (17), कुलदीप यादव (एक) और मोहित शर्मा (शून्य) रनआउट हुये। विप्रज निगम (14) को सैंटनर ने आउट किया। आखिरी ओवरों में मुम्बई के खिलाड़ियों ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का मुजाहिरा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 19 ओवर में 193 के स्कोर पर समेट कर मुकाबला 12 रनों से जीत लिया। मुम्बई इंडियंस की ओर से कर्ण शर्मा ने तीन विकेट लिये। मिचेल सैंटनर को दो विकेट मिले। जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

मुंबई को मिली दमदार शुरुआत

इससे पहले तिलक वर्मा के 33 गेंद में 59 और रियान रिकेलटन के 25 गेंद में 41 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 205 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम के सलामी बल्लेबाज रिकेलटन ने पहले ही ओवर में स्टार्क को दो चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे। दूसरे ओवर में मुकेश कुमार को उन्होंने छक्का लगाया।

स्टार्क का महंगा ओवर

अगले ओवर में मुंबई के सलामी बल्लेबाजों ने स्टार्क को कड़ी नसीहत देते हुए 19 रन निकाले। पहले रिकेलटन ने पहली ही गेंद पर फाइन लेग में चौका लगाया जबकि तीसरी गेंद पर रोहित ने कवर में चौका जड़ा तो मैदान पर ‘रोहित रोहित’ का शोर गूंज उठा। अगली गेंद पर रोहित ने एक घुटने के बल बैठकर विकेट के पीछे साइटस्क्रीन पर छक्का जड़ा।

रोहित फिर हुए फ्लॉप

स्टार्क को महंगा साबित होता देख दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने गेंद स्पिनर निगम को सौंपी और उन्होंने रोहित का कीमती विकेट लेकर कप्तान के भरोसे को सही साबित किया । फॉर्म में आते दिख रहे रोहित एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 18 रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए। नये बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने छठे ओवर में मुकेश को छक्का लगाकर खाता खोला।

दूसरे छोर से भी स्पिन आक्रमण लगाते हुए दिल्ली ने कुलदीप को गेंद सौंपी जिन्होंने अपने पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर क्रीज पर जमे हुए बल्लेबाज रिकेलटन को बोल्ड कर दिया। नये बल्लेबाज वर्मा ने हालांकि कुलदीप की अगली गुगली पर गेंद को सीमारेखा पर पहुंचाकर दबाव कम करने की कोशिश की। निगम की जगह गेंदबाजी को आये अक्षर का स्वागत उन्होंने रिवर्स स्वीप पर छक्के के साथ किया।

तिलक सूर्यकुमार ने पारी को संभाला

दिल्ली ने 11वें ओवर में रिव्यू गंवाया जब सूर्यकुमार को अक्षर की गेंद पर पगबाधा की अपील पर अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। विकेटकीपर राहुल के जोर देने पर कप्तान अक्षर ने रिव्यू लिया लेकिन रिप्ले में जाहिर था कि गेंद पैड से लगकर लेग स्टम्प के बाहर से गई थी। सूर्यकुमार ने निगम को 13वें ओवर में स्क्वेयर लेग पर दर्शनीय छक्का लगाया। इसी ओवर में तिलक को जीवनदान मिला जब उनके ऊंचे शॉट पर लांग आन से ट्रिस्टन स्टब्स दौड़े और डीप मिडविकेट से फ्रेसर मैकगुर्क दौड़ते हुए आये। ऐसे में स्टब्स की नजर गेंद से हटी और उनके हाथ से छिटककर गेंद सीमारेखा पर लगी।

खतरनाक होती इस साझेदारी को तोड़ने का जिम्मा कुलदीप को मिला और उन्होंने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार को लांग आफ पर स्टार्क के हाथों लपकवाया। सूर्यकुमार ने 28 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाये। कप्तान हार्दिक पंड्या सिर्फ दो रन बनाकर निगम का शिकार हुए जिन्होंने लांग आफ पर ही स्टब्स को कैच थमाया।

ये भी पढ़ें:करुण नायर का IPL में धमाकेदार कमबैक, शतक से चूकने के बावजूद जीता दिल

दो ओवर में दो विकेट गंवाने के बावजूद तिलक ने रन गति को बढाना जारी रखा। उन्होंने मोहित शर्मा को 17वें ओवर में चौका जड़ने के बाद एक रन लेकर इस सत्र में दूसरा अर्धशतक सिर्फ 26 गेंद में पूरा किया । अगली यॉर्कर गेंद पर अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट दिया लेकिन बल्लेबाज ने तुरंत रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर का फैसला उनके पक्ष में रहा ।

तिलक को अगले ओवर में फिर जीवनदान मिला जब मोहित की गेंद पर उनका कैच लपकने के प्रयास में मुकेश और आशुतोष आपस में टकरा गए और कुछ पलों के लिये मैदान से जाना पड़ा। मुकेश के आखिरी ओवर में 11 रन बने और तिलक का विकेट गिरा जिन्होंने डीप में अभिषेक पोरेल को कैच थमाया। दिल्ली के लिए कलाई के स्पिनर कुलदीप सबसे सफल रहे जिन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए। स्पिनर निगम को भी दो विकेट मिले लेकिन उन्होंने चार ओवर में 41 रन दे डाले। मिचेल स्टार्क ने तीन ओवर में 43 रन दिए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |