नकली मोबिल बेच रहा दुकानदार गिरफ्तार
बैसा, एक संवाददाता। अमौर पुलिस ने छापेमारी कर नक़ली मोबिल बेच रहे एक दुकानदार को नकली मोबिल के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया

बैसा, एक संवाददाता। अमौर पुलिस ने छापेमारी कर नकली मोबिल बेच रहे एक दुकानदार को सामान के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया यह कार्रवाई शनिवार को ईआई पीआर इंडिया लिमिटेड के जांच पदाधिकारी सनी घोष द्वारा दिए गए आवेदन के बाद की गयी। आवेदन में बताया गया कि थाना क्षेत्र के रामनगर पुल के पास स्थित दुकान व गोदाम में भारी मात्रा में नकली मोबिल रखा है। वहीं दुकान से बेचने का कार्य भी किया जा रहा है। आवेदन पर टीम गठित कर नकली मोबिल की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर रामपुर पुल के पास स्थित मो. सोहराब की दुकान व गोदाम में छापेमारी की गयी। इस छापेमारी में 122 लीटर नकली मोबिल बरामद किया गया। बरामद नकली मोबिल को जब्त करते हुए दुकानदार सोहराब को गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।