विद्यालय में बाल संसद व ईको क्लब का हुआ गठन
विद्यालय में बाल संसद व ईको क्लब का हुआ गठन विद्यालय में बाल संसद व ईको क्लब का हुआ गठनविद्यालय में बाल संसद व ईको क्लब का हुआ गठनविद्यालय में बाल संस

विद्यालय में बाल संसद व ईको क्लब का हुआ गठन मनसाही। मध्य विद्यालय मोहनपुर में बाल संसद,मीना मंच,यूथ क्लब,ईको क्लब का गठन शैक्षणिक सत्र-2025-26 के लिए किया गया। विद्यालय के सभी उपस्थित बच्चों की आमसभा में विशाल कुमार प्रधान मंत्री एवं रानी कुमारी उप प्रधान मंत्री के रूप में सर्वसम्मति से चयनित हुए। साथ ही अलग अलग समूहों यथा गंगा,यमुना, ब्रह्मपुत्र,महानंदा,कमला,घाघरा से एक एक छात्रा एवं बापू जी,डॉ.अम्बेडकर, टैगोर, डॉ. कलाम, नेता जी समूहों से एक एक छात्र मंत्री के रूप में सर्वसम्मति से चयनित हुए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने सभी चयनित मंत्रियों, सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों से अवगत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।