मां जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा मेघा शिविर में लोगों की हुई जांच
किशनगंज में मां जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा मेघा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर राजीव सिन्हा एवं अन्य प्रमुख व्यक्तियों द्वारा किया गया। शिविर में किशनगंज मेडिकल कॉलेज के...

किशनगंज। धर्मगंज रेलवे गुमटी राधाकृष्णन हनुमान मंदिर में रविवार को मां जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा मेघा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन एनएमओ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर राजीव सिन्हा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक रौशन राणा, विभाग कार्यवाह सुखदेव एवं वरीय अधिवक्ता शिशिर दास के द्वारा भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प चढाकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मेघा शिविर मे किशनगंज मेडिकल कालेज के डॉक्टर जगदीप सिंह, रवि प्रताप, विशाल कुमार, अभिमन्यु कुमार, अंजना माझी, कमल नारायण ,आयूस एवं नर्सिंग से दिपति कुमारी , बाबुल, लिजा, फार्मासिस्ट प्रांजल ने अपनी सेवा दी। कार्यक्रम में माधव त्रिपाठी, पंकज झा, कमल मोदी, विशाल कुमार उर्फ डब्बा जी, राजेश गुप्ता, अभीजीत, संजय सिंह, कैलाश कुमार, अमित जयसवाल, विनय कुमार, निरज मिश्रा, कृष्ण कुमार वैद्य आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।