खराब हुई फसलों के लिए मुआवजे की मांग
भागलपुर के कांग्रेस सदस्य विपिन बिहारी यादव ने बिहार सरकार से आंधी-तूफान और बारिश से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि जिले में फसलें बर्बाद हो गई हैं और अधिकारी सही...

भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार कांग्रेस के सदस्य विपिन बिहारी यादव ने बिहार सरकार से बीते दिन आंधी-तूफान व बारिश के कारण खराब हुई फसलों को लेकर मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भागलपुर जिले में बड़ी संख्या में किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। अधिकारी जमीनी हकीकत के अनुसार रिपोर्ट बनाने के बजाय हवाई रिपोर्ट शासन को भेज रहे हैं। ऐसे में किसानों को उनके हक का फसली मुआवजा नहीं मिलने की आशंका है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि किसानों की फसल जो बर्बाद हुई है, उसकी सही रिपोर्ट मंगाकर जिले के किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने का काम करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।