Adarsh Samayojit Teacher Welfare Association Meeting New Appointments and Concerns Raised लक्ष्मी को महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAdarsh Samayojit Teacher Welfare Association Meeting New Appointments and Concerns Raised

लक्ष्मी को महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी

Pilibhit News - आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रामलीला मैदान में हुई। लक्ष्मी कटियार को महिला प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष और विनय कुमार पांडेय, हर प्रसाद राठौर को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 14 April 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
लक्ष्मी को महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी

आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक शहर के रामलीला मैदान स्थित मंदिर में आयोजित की गई, जिसमें लक्ष्मी कटियार को महिला प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। विनय कुमार पांडेय को जिला उपाध्यक्ष, हर प्रसाद राठौर को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में बीमा के अवशेष फार्म जमा किए गए। प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह राठौर ने बताया कि शिक्षामित्र मानदेय और शिक्षामित्र परिवार का संतुलन बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है। वर्ष 2017 से अब तक आठ सालों में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है, लेकिन शिक्षामित्रों का मानदेय नहीं बढ़ाया गया है। दस हजार रुपये मानदेय में परिवार का भरण पोषण करना पड़ रहा है। बैठक में नव मनोनीत पदाधिकारियों की संस्तुति जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल वर्मा ने की। इस मौके पर यशवंती देवी, बाबूराम, लक्ष्मी कटियार, लक्ष्मी देवी, महारानी देवी, गणेश लोधी, हर प्रसाद राठौर, विनय कुमार पांडेय, रमा मिस्त्री, गिरजा शंकर शर्मा, पूरनलाल, राखी सोनकर, वीरेंद्रपाल, अशोक कुमार, प्रतिभा देवी आदि मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।