जम्मू में युवती की हुई थी मौत, भाई बोला- की गई हत्या
Gorakhpur News - गोरखपुर में सहजनवा निवासी राजेश कुमार ने अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाया है, जो जम्मू में हुई थी। उन्होंने कहा कि बहन की मौत जलने से नहीं हुई, बल्कि उसे मारा गया। पहले जम्मू पुलिस पर कार्रवाई नहीं...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता सहजनवा निवासी एक युवक की बहन की जम्मू के वादीपुरा में मौत मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। युवक का आरोप है कि उसकी बहन की मौत जलने से नहीं हुई थी, बल्कि उसकी हत्या की गई थी। जम्मू में शिकायत करने पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उसने अपने गृह जनपद गोरखपुर में शिकायत की है। अब पुलिस ने जम्मू पुलिस से पत्राचार कर पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट की मांग की है, ताकि यह पता चल सके कि आखिर उसकी मौत वास्तव में कैसे हुई थी? रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अग्रिम कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
जानकारी के मुताबिक, सहजनवा के भीटी रावत, तीतनापार निवासी राजेश कुमार ने प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बहन का विवाह परमानन्द निवासी भटवल, सहजनवा के साथ मई 2015 में हुई थी। बहन जब विदा होकर गई तो कुछ दिन तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था, लेकिन जब परमानन्द के पिता की मौत हो गई और अनुकम्पा के आधार पर नौकरी लग गई तो प्रताड़ित करने लगे। परमानन्द और उनके घर के सभी परिवार के लोग बहन के साथ मारपीट गाली-गलौज, शारीरिक मानसिक उत्पीड़न करते थे।
इसी बीच 25 जनवरी 2025 को बहनोई के विभाग में एक अधिकारी ने रात में फोन कर बताया कि आपकी बहन की 24 जनवरी 2025 को 11 बजे रात में आग लगने से जल गई है और मर चुकी हैं। इसके बाद लाश आ गई। जाने पर पता चला कि जिस कमरे में आग की बात कही गई, वहां पर न तो शार्ट सर्किट हुआ था और न ही गैस से आग लगी थी। राजेश ने बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में पत्राचार किया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट होगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।