आंगनबाड़ी केंद्रों में 22 अप्रैल तक चलेगा पोषण पखवाड़ा
किशनगंज । एक प्रतिनिधि आंगनबाड़ी केंद्रों में 22 अप्रैल चलेगा पोषण पखवाड़ाआंगनबाड़ी केंद्रों में 22 अप्रैल चलेगा पोषण पखवाड़ाआंगनबाड़ी केंद्रों में 22 अप

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। डीपीओ जीनत यास्मीन ने बताया कि पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी बच्चों का वजन लेकर पोषण ट्रैकर एप्पलीकेशन में अपलोड किया जा रहा है। तथा 6 वर्ष की उम्र के बच्चों को सेविका द्वारा नजदीकी स्कूल में नामांकन कराया जा रहा है। साथ ही पोषण के साथ-साथ प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं स्कूल जाने से पहले की तैयारी करने हेतु जागरूक करना , समुदाय को पोषण के प्रति जागरूक करने हेतु पारंपरिक और स्थानीय आहार विविधता को अपनाने हेतु जागरूक करना, गर्भवती - धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर करने एवं शिशु एवं बच्चों के आहार संबंधी व्यवहार का अभ्यास कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।