साठ वर्ष पूर्ण होते ही खुद समाप्त हो जाएंगी शिक्षामित्रों की सेवाएं
Pilibhit News - शासन ने आदेश दिया है कि साठ वर्ष की आयु पूरी करने पर संविदा शिक्षामित्रों की सेवाएं समाप्त मानी जाएंगी। इसके साथ ही उनका मानदेय भी रोका जाएगा। सभी खंड शिक्षाधिकारियों को शिक्षामित्रों की आयु का आकलन...

साठ वर्ष की अवस्था पूरी होते ही अब संविदा पर लगे शिक्षामित्रों की सेवा को समाप्त माना जाएगा। यही नहीं उनका तत्काल मानदेय भी रोक दिया जाएगा। शासन ने इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। शासन से आए पत्र के बाद बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को इसको लेकर आदेश जारी करते हुए शिक्षामित्रों की आयु का आकलन करने के लिए कहा है। बेसिक स्कूलों में संविदा पर शिक्षामित्रों की तैनाती की गई है। शिक्षामित्र शिक्षकों की भांति ही काम करते है। यह लोग अपनी समस्याओं को भी समय-समय पर उठाते रहते हैं। अब शासन ने स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों की सेवा करने की आयु को तय कर दिया है। इसको लेकर जारी आदेश में कहा गया हैकि स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों की साठ वर्ष आयु जिस तिथि को पूरी होगी, उसी दिन से उनकी सेवाएं बंद मानी जाएगी। इसके बाद उनको मानदेय आदि नहीं मिलेगा। बीएसए अमित कुमार ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को जारी आदेश में कहा हैकि बेसिक शिक्षा और समग्र शिक्षा के तहत तैनात शिक्षामित्रों, जिनकी आयु साठ वर्ष पूरी हो गई उनको तत्काल कार्य मुक्त किया जाए। मानदेय भी अवरुद्ध किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।