शिष्टमंडल ने डीपीओ से मिलकर रखी बात, सौंपा ज्ञापन
फोटो- 13 अप्रैल एयूआर 2 हानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए त्वरित निष्पादन का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि नियोजित से विशिष्ट बने शि

कुटुंबा प्रखंड के शिक्षकों का शिष्टमंडल डीपीओ स्थापना दयाशंकर सिंह से मिलकर अपनी बातें रखी और ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल का नेतृत्व शिक्षक विकास कुमार विश्वास एवं नीरज कुमार पांडेय कर रहे थे। उन्होंने बीपीएससी शिक्षकों के डीए व एचआरए को अपडेट कराने, मातृत्व व चिकित्सा अवकाश का लंबित भुगतान शीघ्र कराने, सक्षमता टू में उत्तीर्ण शिक्षकों का प्राण जल्द खोलवाने तथा सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को पे प्रोटेक्शन का लाभ दिलाते हुए फिक्सेशन कराने आदि मांग रखी। डीपीओ ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए त्वरित निष्पादन का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि नियोजित से विशिष्ट बने शिक्षकों को पे प्रोटेक्शन का लाभ देते हुए फिक्सेशन का पत्र जारी कर दिया गया है। उनके वेतन का निर्धारण जल्द कर दिया जाएगा। विशिष्ट शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक वेतन निर्धारण प्रपत्र की विवरणी भरते हुए कागजात एवं सेवा पुस्तिका के साथ बीईओ के पास जमा करेंगे। बीईओ जांच करते हुए प्रपत्र पर हस्ताक्षर कर हुए स्थापना शाखा में देंगे। विभा कुमारी, फरहाना कादरी, सुनील कुमार मिश्र, नरेंद्र कुमार नन्द, सुनील कुमार, सुदेश कुमार ठाकुर, अभय कुमार, अमित रंजन भास्कर, भरत भूषण, बिंदेश्वर यादव , नागेन्द्र कुमार, नित्यानंद तिवारी, प्रमोद यादव, सौरभ पाठक आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।