Traffic Jam Crisis Urgent Need for Permanent Vegetable Market in Town इटावा में फुटपाथ पर सब्जी बाजार, जाम से हाल बेहाल, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsTraffic Jam Crisis Urgent Need for Permanent Vegetable Market in Town

इटावा में फुटपाथ पर सब्जी बाजार, जाम से हाल बेहाल

Etawah-auraiya News - कस्बे में फुटपाथ पर सब्जी बाजार लगने से हर दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है। भीषण गर्मी में जाम में फंसे लोगों की हालत खराब होती है। प्रशासन को चाहिए कि दाल मिल की खाली जमीन पर पक्की सब्जी मंडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 13 April 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में फुटपाथ पर सब्जी बाजार, जाम से हाल बेहाल

फुटपाथ पर सब्जी बाजार लगाए जाने से चौराहे पर आए दिन जाम लगता है। भीषण गर्मी के मौसम में जाम में फंसे लोगों का बुरा हाल होता है। ब्लॉक व तहसील मुख्यालय होने के बावजूद पक्की सब्जी मंडी अभी तक नहीं बनवाई गई है। प्रशासन चाहे तो इस समस्या से निजात दिला सकता है लेकिन इस ओर अभी कोई ध्यान दिया जा रहा है। कस्बा के मुख्य चौराहा से चारों ओर से सुबह से देर शाम तक बेतहाशा वाहनों का आवागमन होता है। कस्बा में सब्जी मंडी के लिए जगह निर्धारित न होने से चौराहा के आसपास फुटपाथ पर हर सुबह सब्जी मंडी की दुकानें सज जाती हैं। इससे पैदल चलना दुश्वार हो जाता है, वाहनों का आवागमन बढ़ने पर जाम लगता है। भीषण गर्मी के मौसम में जाम लगने पर उसमें फंसे लोगों का हाल बेहाल होता है। प्रशासन चाहे तो क्षेत्रीय जनता को इस समस्या से निजात मिल जाएगी।

कस्बा में ब्लॉक रोड पर दाल मिल था ढाई दशक पहले से ही बंद है। जिससे दाल मिल की एक एकड़ जगह खाली है, वहां कुछ लोग कब्जा करने लग गए है। प्रशासन चाहे तो उस जमीन पर पक्की सब्जी मंडी बनवाकर इस समस्या से निजात दिलवा सकता है। दाल मिल की जगह में सब्जी मंडी बनने पर कस्बा में कारोबार बढ़ जाएगा। इस चौराहा पर मध्यप्रदेश और जालौन की ओर से लोगों का आवागमन काफी होता है, सब्जी मंडी होने पर कस्बा में व्यापारियों का कारोबार बढ़ जाएगा । भाजपा नेता बालमुकुंद सिंह चौहान ने कहा है कि यदि सब्जी मंडी की व्यवस्था हो जाये तो इस बीहड़ क्षेत्र में विकास और अधिक गतिमान हो जाएगा। सब्जी मंडी न होने से लोगों को परेशानी होती है और सब्जी का उत्पादन करने वाले किसानों को भी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं।

बृज बिहारी तिवारी ने कहा कि सब्जी मंडी न होने के कारण दुकानें मुख्य चौराहे पर लगती हैं। जिससे अक्सर जाम लगा रहता है। जाम को पुलिस कभी कभार हटवा देती है लेकिन दो तीन दिन बाद ही फिर से दुकानें सड़क के किनारे लग जाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।