Free Enrollment for Girls in Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Aurangabad District कमजोर वर्ग की बालिकाओं का हो रहा मुफ्त नामांकन, युवा लीड , Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsFree Enrollment for Girls in Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Aurangabad District

कमजोर वर्ग की बालिकाओं का हो रहा मुफ्त नामांकन, युवा लीड

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप 4 ण प्रखंड के सिरिस, औरंगाबाद प्रखंड के जम्होर, ओबरा प्रखंड के भरूब समेत रफीगंज व मदनपुर में अवस्थित है। इन

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 13 April 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
कमजोर वर्ग की बालिकाओं का हो रहा मुफ्त  नामांकन, युवा लीड

जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप 4 में 9वीं से 12 वीं कक्षा तक बालिकाओं का निःशुल्क नामांकन जारी है। जिले में टाइप 4 के विद्यालय बारुण प्रखंड के सिरिस, औरंगाबाद प्रखंड के जम्होर, ओबरा प्रखंड के भरूब समेत रफीगंज व मदनपुर में अवस्थित है। इन स्कूलों में सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की सौ बालिकाओं के लिए आवासन व शिक्षण की सुविधा उपलब्ध है। यहां एससी-एसटी, अति पिछड़ा, पिछड़ा, बीपीएल व अल्पसंख्यक समुदाय की बालिकाओं का निःशुल्क नामांकन हो रहा है। सिरिस विद्यालय की वार्डन निशा कुमारी ने बताया कि जरूरतमंद परिवार की बालिकाओं को यहां आवासन व शिक्षण की सुविधा निःशुल्क दी जाती है। बालिकाओं के आवासन हेतु बड़े-बड़े कमरों में अलग-अलग चौकी, बेड, मच्छरदानी, चादर, तकिया, कम्बल आदि की सुविधाएं दी जाती हैं। प्रत्येक दिन मेनू के अनुसार नाश्ता व भोजन दिया जाता है। पीने के लिए आरओ का पानी उपलब्ध है। पर्याप्त संख्या में नल, बाथरूम, शौचालय उप्लब्ध है। आवासित बालिकाओं को हर माह में सर्फ, साबुन, तेल, टूथपेस्ट व दैनिक उपभोग की अन्य वस्तुएं समेत कॉपी, कलम आदि पाठ्य सामग्री निःशुल्क दी जाती है। कंप्यूटर शिक्षा के लिए 10 कम्प्यूटर सेट हैं। जिम और कसरत की भी सामग्री उपलब्ध है। खेल सामग्री व सिलाई मशीन भी उपलब्ध है। एक अच्छा पुस्तकालय भी है। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु पुस्तक, पत्र-पत्रिकाओं व समाचार-पत्र उपलब्ध कराया जाता है। क्षमता संवर्धन हेतु कई प्रकार के खेल, शैक्षिक व सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाती है। यहां आवासित बालिकाओं को आत्म सुरक्षा में सबल व निपुण बनाने हेतु प्रत्येक वर्ष मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाता है। बालिकाओं को शैक्षणिक परिभ्रमण के अंतर्गत ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जाता है। आवासित बालिकाओं को सुबह व शाम में पढ़ाने के लिए शिक्षिकाएं नियुक्त हैं। देखभाल व सुरक्षा के लिए महिला वार्डन, शिक्षिकाएं, आदेशपाल, रात्रि प्रहरी नियुक्त हैं। बालिकाओं को प्राथमिक चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जाती है। सभी बालिकाओं को छात्रवृत्ति व वार्षिक बीमा की राशि खाता में अंतरित की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।