गजना धाम में भव्य सूर्य मंदिर का होगा निर्माण
गजना धाम न्यास समिति एवं सूर्य मंदिर निर्माण समिति की हुई बैठक प्रखंड क्षेत्र के गजना धाम मंदिर परिसर में रविवार को गजना धाम न्यास समिति एवं सूर्य मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों

नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के गजना धाम मंदिर परिसर में रविवार को गजना धाम न्यास समिति एवं सूर्य मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गजना धाम मंदिर के महंत अवध बिहारी दास ने की जबकि संचालन न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया। उपस्थित सदस्यों ने गजना धाम में कररबार नदी के किनारे बनने वाले सूर्य मंदिर से संबंधित कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि गजना धाम में दो करोड़ रुपए की लागत से सूर्य मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि मंदिर के निर्माण से संबंधित सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर निर्माण में 21 हजार रुपए चंदा देने वाले सदस्यों का नाम मंदिर के बाहर शिलापट्ट पर अंकित किया जाएगा तथा जो भी सदस्य अपने क्षेत्र से एक लाख पांच हजार रुपए चंदा इकट्ठा करता है, उसका भी नाम शिलापट्ट पर अंकित किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा सूर्य मंदिर के ट्रस्ट निर्माण से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गई। सूर्य मंदिर निर्माण समिति के उपाध्यक्ष भृगुनाथ सिंह, शिवलोक कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, अरुण सिंह, अरविंद सिंह, बलबीर सिंह, दिलीप ठाकुर, अजय सिंह, जितेंद्र वर्मा, अरुण मेहता, मिथिलेश चंद्रवंशी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।