बाबा साहेब की प्रतिमा के पास की साफ-सफाई
भाजपा नेताओं ने पारू में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा के पास साफ-सफाई की। वक्ताओं ने कहा कि सोमवार को बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी। इस अवसर पर कई भाजपा नेता उपस्थित रहे।

पारू। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा के पास भाजपा नेताओं ने साफ-सफाई की। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की ओर सोमवार को बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी। इस मौके पर जिला मंत्री रोहित चंद्र प्रसाद ठाकुर उर्फ शुकुल ठाकुर, भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, जिला उपाध्यक्ष तेजनारायण शर्मा, महामंत्री सम्राट कुमार, पारू मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार ओझा, सरैया पूर्वी अध्यक्ष मुकेश झा, संजीव कुमार, झुनझुन चौधरी, अभिनव मिश्रा, शंकर पटेल, उमेश साह, पंकज कुमार, दीनबंधु ठाकुर, निर्भय कुमार, सगीर आलम, मैनुद्दीन, लालबाबू राम मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।