निषाद वोटबैंक को साधने में जुटे मुकेश सहनी, 51 मेधावी छात्रों को 11000 की स्कॉलरशिप देने का ऐलान
निषाद वोटबैंक को साधने के लिए वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ी घोषणा की है। निषाद समाज के 51 मेधावी छात्रों को अपने निजी कोष से 11 हजार की छात्रवृत्ति देंगे। जिसके लिए आवेदन भी मांगे जा रहे हैं। वीडियो जारी कर स्कॉलरशिप का लाभ लेने का तरीका भी बताया है।

सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने निषाद वोटबैंक को साधने के लिए बड़ी घोषणा की है। जिसके तहत निषाद समाज के 51 मेधावी छात्रों को 11 हजार रुपए की स्कॉलरशिप सहनी अपने निजी कोष से देंगे। स्कीम का नाम रण-वीर, जुब्बा सहनी मेधा छात्रवृत्ति योजना है। वीडियो जारी करके इस योजना का मकसद भी बताया गया है। छात्रवृति का लाभ पाने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
मुकेश सहनी ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए लिखा कि रण-वीर, जुब्बा सहनी मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत 'सन ऑफ मल्लाह' मुकेश सहनी अपने निजी कोष से निषाद समाज के 51 मेधावी छात्र-छात्राओं को 11 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे। साथ ही आवेदन का तरीका भी वीडियो के जरिए बताया है। साथ कहा गया है कि ये छात्रों के लिए सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं बल्कि निषाद समाज के उज्जवल भविष्य का संकल्प है। जिसका उदेश्य शिक्षा के माध्यम से निषाद समाज को शिक्षित सशक्त और संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरुक बनाना है। न सिर्फ निषाद समाज के बच्चे सपने देख सकें, बल्कि उन्हें साकार भी कर सकें।
आपको बता दें बिहार में निषाद-मल्लाह वोट बैंक को लेकर सियासी खींचतान तेज हो गई है। सहनी 10 फीसदी से ज्यादा मल्लाह आबादी होने का दावा करते आएं हैं। जबकि दूसरे दल 6-7 फीसदी की बात कहते हैं। जबकि 2023 में बिहार की जातीय गणना के आंकड़ों के मुताबिक मल्लाह जाति की आबादी करीब 34 लाख से ज्यादा है। जो बिहार की कुल आबादी का 2.6 फीसदी है।
ऐसे में मल्लाह वोट को साधने की कवायद एनडीए की ओर से भी हो रही है। इस बीच मुकेश सहनी ने नया दांव चला है। जिसके तहत वो निषाद समजा के 51 मेधावी छात्रों को अपने निजी कोष से 11 हजार की छात्रवृत्ति देंगे। अभी तक सहनी महागठबंधन के साथ है। हाल ही में 17 अप्रैल को हुई महागठबंधन की बैठक में शामिल हुए थे। सहनी कह चुके हैं कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो तेजस्वी सीएम और डिप्टी सीएम उनकी पार्टी (वीआईपी) से होगा।