वीआईपी में पूर्व IPS की एंट्री, मुकेश सहनी ने बताया नुरुल होदा को कहां से चुनाव लड़ाएंगे
पूर्व आईपीएस अधिकारी नुरुल होदा ने बुधवार को मुकेश सहनी की मौजूदगी में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की सदस्यता ली। सहनी ने कहा कि वह आगामी विधानसभ चुनाव भी लड़ेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में एक पूर्व आईपीएस की एंट्री हुई है। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी रहे मोहम्मद नुरुल होदा ने बुधवार को वीआईपी का दामन थामा। सीतामढ़ी से आने वाले होदा 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं। मुकेश सहनी ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने के बाद ऐलान किया कि होदा आगामी विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे और बताया कि उन्हें कहां से प्रत्याशी बनाएंगे।
मुकेश सहनी ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दो महीने पहले उनकी मुलाकात मो. नुरुल होदा से हुई थी। उस समय होदा ने वीआईपी से जुड़ने की इच्छा जताई थी। उन्होंने बताया कि पूरी संभावना है कि वह सीतामढ़ी से ही विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि होदा ने रेलवे में आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) के पद पर रहते हुए वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) लिया था। आईपीएस की नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा है।
एनडीए में वापसी नहीं, महागठबंधन में बने रहेंगे- मुकेश सहनी
वीआईपी के बिहार चुनाव से पहले एनडीए में वापसी की अटकलें लगाई जा रही थीं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी इस बारे में संकेत दिए। हालांकि, मुकेश सहनी ने बुधवार को इन अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वीआईपी महागठबंधन में बनी रहेगी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में अगली सरकार बनाएंगे।
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''एनडीए में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है। उनकी (जायसवाल) की वजह से ही मेरी पार्टी में टूट हुई थी, जब 2022 में वीआईपी के तीनों विधायक बीजेपी में चले गए थे।" सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थका हुआ आदमी करार दिया और आरोप लगाया कि रिटायर्ड अफसरों के भरोसे वे सरकार चला रहे हैं।