सनी देओल की फिल्म देखने पहुंचे जाट समाज के लोग
Sambhal News - चन्दौसी में जाट समाज के 150 से अधिक सदस्य एकजुट होकर सनी देओल की फिल्म देखने पहुंचे। अखिल भारतीय जाट महासभा की पूर्व प्रदेश महासचिव नूतन चौधरी के नेतृत्व में समाज ने एकजुटता का प्रदर्शन किया। डॉ़ नीरज...

चन्दौसी। शहर से रविवार को जाट समाज के काफी लोग एकजुट होकर हाईवे स्थित माल में सनी देओल की फिल्म देखने पहुंचे। एक साथ फिल्म देखकर जाट समाज अपने समाज की एकजुटता दिखाई। अखिल भारतीय जाट महासभा की पूर्व प्रदेश महासचिव नूतन चौधरी के नेतृत्व में जाट समाज के 150 से अधिक सदस्य एकजुट होकर सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म देखने के लिए गांव आटा मॉल पहुंचे। जाट समाज के लोगों ने समाज को एकजुट करने की प्रेरणा दी। डॉ़ नीरज चौधरी ने कहा जिस तरह सभी जाट भाई -बहन, बच्चों ने अनुशासन और उत्साह के साथ भाग लिया यह हमारे जाट समाज की एकता की मिशाल है। इस दौरान नूतन चौधरी सहित काफी संख्या में जाट समाज के लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।