Laughter Chefs 2: अली गोनी का हुआ लाफ्टर शेफ्स में कमबैक, जानिए कौन होगी शो में नई पार्टनर
- Laughter Chefs 2: अली गोनी की वापसी से उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है, लेकिन अब देखना यह होगा कि उनकी पार्टनर कौन होगी और नई शुरुआत के साथ वो क्या कमाल कर पाते हैं।

Laughter Chefs 2: रियलिटी टीवी शो 'लाफ्टर शेफ्स' के दर्शकों को जमकर एंटरटेन करने वाले अली गोनी की शो में वापसी हो चुकी है। अली की वापसी से राहुल वैद्य और करण कुंद्रा जैसे उनके को-कंटेस्टेंट सुपर एक्साइटेड हैं। 'लाफ्टर शेफ्स' का पहला सीजन को हिट रहा है, लेकिन दूसरे सीजन को भी फैंस का खूब प्यार मिला। मजेदार डिशेज बनाकर सेलेब्स अपने फैंस को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। अली गोनी की शो में वापसी की खबर मेकर्स ने एक नया प्रोमो वीडियो जारी करके दी है जिसमें अली गोनी कंधे पर सिलेंडर उठाए सेट पर एंट्री लेते हैं।
लाफ्टर शेफ्स 2 में अली गोनी का कमबैक
अली गोनी की एंट्री पर करण कुंद्रा और राहुल वैद्य समेत तमाम अन्य सेलेब्रिटीज की खुशी देखने लायक होती है। शो की होस्ट भारती भी अली गोनी की वापसी से काफी खुश थीं, लेकिन उनके अचानक चले जाने के बाद अब हुए कमबैक को लेकर मजाकिया लहजे में बोलीं, "इस सीजन में अभी जगह नहीं है, काउंटर भरे हुए हैं।" अली गोनी ने भारती की बात का फनी अंदाज में जवाब दिया, "हमारे लिए जगह होती नहीं है, बनाई जाती है।" अली आवाज लगाते हैं और कुछ लोग एक नया खूबसूरत सा काउंटर लेकर सेट पर दाखिल होते हैं।
कौन होगी शो में अली गोनी की नई पार्टनर?
अली गोनी सेट पर आ भी गए और उन्होंने अपनी जगह भी बना ली, लेकिन अब सवाल यह था कि इस सीजन में उनकी पार्टनर कौन होगी? इस सवाल का जवाब भी अली गोनी ने अपने अंदाज में दिया। अली गोनी जोर से आवाज लगाते हैं कि कहां है भाई मेरी पार्टनर? और दूसरी तरफ से आवाज आती है, "मैं हूं ना।" क्योंकि चेहरा नहीं दिखाया गया, इसलिए ज्यादातर लोग श्योर नहीं हैं कि अली गोनी की पार्टनर अब शो में कौन रहने वाली है, लेकिन फैन थ्योरीज की मानें तो यह आवाज रीम शेख की है।
अली गोनी की वापसी पर पब्लिक का रिएक्शन
हालांकि क्या वाकई इस सीजन में अब अली गोनी की पार्टनर रीम शेख होने वाली हैं? इस सवाल का जवाब फैंस को कुछ वक्त में मिल जाएगा। फिलहाल अली की वापसी से उनके फैंस बहुत खुश हैं और नए प्रोमो वीडियो पर लोगों का रिएक्शन देखने लायक है। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- रीम और अली पार्टनर, ये बहुत अच्छा हुआ। वहीं दूसरे ने लिखा- अली के बिना शो की जान चली गई थी। अच्छा हुआ वापस ले आए। इसी तरह के ढेरों कमेंट नए प्रोमो वीडियो पर लोगों ने किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।