Gautami Kapoor Reaction On Sonu Kakkar Breaks Relation with Neha Kakkar and Tony 'परिवार में जो होता है वो फैमिली मेंबर्स...', सोनू कक्कड़ के नेहा-टोनी से रिश्ता तोड़ने पर बोलीं गौतमी कपूर, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGautami Kapoor Reaction On Sonu Kakkar Breaks Relation with Neha Kakkar and Tony

'परिवार में जो होता है वो फैमिली मेंबर्स...', सोनू कक्कड़ के नेहा-टोनी से रिश्ता तोड़ने पर बोलीं गौतमी कपूर

  • नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ की पोस्ट ने सभी को शॉक्ड कर दिया। जहां एक तरफ वजह के बारे में सोच रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर सुनिए गौतमी कपूर ने क्या कहा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
'परिवार में जो होता है वो फैमिली मेंबर्स...', सोनू कक्कड़ के नेहा-टोनी से रिश्ता तोड़ने पर बोलीं गौतमी कपूर

नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ ने जब एक सोशल मीडिया पोस्ट करके फॉलोअर्स को यह बताया कि वह अपने भाई सोनू कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ से रिश्ता तोड़ रही हैं तो हर कोई शॉक्ड था। जाहिर है हर कोई इसकी वजह समझना चाहता था, लेकिन सोनू ने अपनी पोस्ट में बस इतना हिंट दिया कि उन्होंने यह फैसला बहुत ज्यादा भावनात्मक चोट खाने के बाद लिया है। अब टीवी एक्टर गौतमी कपूर ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि असली बात क्या है वो बस परिवार वालों को ही पता होती है।

गौतमी बोलीं- फैमिली में जो होता है...

'घर एक मंदिर' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं गौतमी कपूर से जब एक इवेंट के दौरान इस बारे में सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लगता है यह उनके परिवार का निजी मामला है। मुझे नहीं लगता कि सोशल मीडिया या फिर हम में से किसी को भी इस बारे में अपनी राय रखनी चाहिए। क्योंकि फैमिली में जो होता है वो फैमिली मेंबर्स को ही पता होता है। इसलिए मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहूंगी। यह उनकी निजी जिंदगी और निजी वक्त है।"

सोनू कक्कड़ ने डिलीट कर दी पोस्ट

भाई-बहन होने के अलावा सोनू, नेहा और टोनी कक्कड़ ने कई सॉन्ग साथ में किए हैं। उन्होंने कई प्रोजेक्ट और कई शोज साथ में किए हैं। सोनू कक्कड़ इंडियन आइडल 12, सा रे गा मा पा पंजाबी और कोक स्टूडियो जैसे शोज पर नजर आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई सोनू कक्कड़ की पोस्ट को स्टार सिंगर ने कुछ ही वक्त बाद डिलीट कर दिया, लेकिन उनके इस पोस्ट को करने की वजह और इसके बाद आगे क्या होगा जैसे सवाल अभी भी लोगों के दिमाग में हैं। वहीं अभी तक नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ का इस बारे में कोई रिएक्शन नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।