Arbaaz Khan and Sshura Khan expecting their first child says reports as they got spotted outside clinic दूसरी बार पिता बनने वाले हैं अरबाज खान, वीडियो में देखिए शूरा खान का बेबी बंप, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडArbaaz Khan and Sshura Khan expecting their first child says reports as they got spotted outside clinic

दूसरी बार पिता बनने वाले हैं अरबाज खान, वीडियो में देखिए शूरा खान का बेबी बंप

  • Arbaaz Khan Sshura Khan: सलमान खान के घर खुशियां दस्तक देने वाली हैं। दरअसल, अरबाज खान दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
दूसरी बार पिता बनने वाले हैं अरबाज खान, वीडियो में देखिए शूरा खान का बेबी बंप

शूरा खान शादी के डेढ़ साल बाद मां बनने वाली हैं। जी हां, रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि शूरा प्रेग्नेंट हैं। दरअसल, सलमान खान की ईद की पार्टी में जब अरबाज खान ने अपनी दूसरी पत्नी शूरा खान के साथ तस्वीरें क्लिक करवाने से मना कर दिया था तभी ये अफवाह उड़ने लगी थी कि अरबाज खान के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं। हालांकि, न ही अरबाज ने और न ही शूरा ने इस बात की पुष्टि की। वहीं अब दोनों क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुए हैं। सामने आए वीडियो में शूरा का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है।

यहां देखिए वीडियो

अरबाज और शूरा का वीडियो पिंकविला ने शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में अरबाज, शूरा का हाथ पकड़कर उन्हें क्लिनिक तक ला रहे होते हैं और तभी शूरा की नजर कैमरे पर पड़ती है। शूरा, अरबाज को बताती है कि कोई उन्हें रिकॉर्ड कर रहा है। अरबाज तुरंत शूरा के आगे आ जाते हैं और उनका बेबी बंप छिपा देते हैं।

साल 2023 में हुई थी शादी

मलाइका संग तलाक और जॉर्जिया एंड्रियानी संग ब्रेकअप के बाद 56 साल के अरबाज खान ने 24 दिसबंर, 2023 को शूरा खान से शादी क। आइए जानते हैं कौन हैं शूरा खान जिसे अरबाज ने अपना दुल्हन बनाया है। शूरा खान बॉलीवुड की फेमस मेकअप आर्टिस्ट हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।