Vokkaliga Community Demands Cancellation of Caste Census Report in Karnataka वोक्कालिगारा संघ ने की जाति जनगणना रिपोर्ट रद्द करने की मांग, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVokkaliga Community Demands Cancellation of Caste Census Report in Karnataka

वोक्कालिगारा संघ ने की जाति जनगणना रिपोर्ट रद्द करने की मांग

बेंगलुरु में वोक्कालिगा समुदाय के संगठन ने कर्नाटक की जाति जनगणना रिपोर्ट को अवैज्ञानिक बताते हुए सरकार से इसे रद्द करने की मांग की है। संघ ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वे व्यापक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 April 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
वोक्कालिगारा संघ ने की जाति जनगणना रिपोर्ट रद्द करने की मांग

बेंगलुरु, एजेंसी कर्नाटक के वोक्कालिगा समुदाय के शीर्ष संगठन वोक्कालिगारा संघ ने प्रदेश की जाति जनगणना रिपोर्ट को अवैज्ञानिक बताते हुए सरकार से इसे रद्द करने की मांग की है। ऐसा न किए जाने पर संघ ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

संघ के अध्यक्ष केन्चप्पा गोड़ा ने कहा कि वीरशिवा लिंगायत व ब्राहम्णों समुदाय को भी यह जाति जनगणना रिपोर्ट अन्यायपूर्ण लग रही है। यदि सरकार ने यह रिपोर्ट प्रदेश में लागू की तो संघ अन्य समुदाय के साथ मिलकर व्यापक आंदोलन करेगा। उन्होंने सरकार में शामिल वोक्कालिगा मंत्रियों व विधायकों से भी समुदाय की बात सरकार तक पहुंचाने की मांग की।

गोड़ा ने कहा कि संघ अपने समुदाय की गणना करने की योजना बना रहा है जिसके लिए सॉफ्टवेयर भी विकसित कर लिया गया है। संघ के निदेशक नेल्लीगेरे बाबू ने कहा कि वह मुख्यमंत्री को यह साफ संदेश देना चाहते हैं कि यदि इस रिपोर्ट को लागू किया गया तो उनकी सरकार गिर जाएगी।

पिछड़ी जाति पर कर्नाटक प्रदेश आयोग ने 11 अप्रैल को विधानसभा में अपनी रिपोर्ट रखी है जिस पर 17 अप्रैल को चर्चा होनी है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में लिंगायत समुदाय की आबादी 66.35 लाख जबकि वोक्कालिगा आबादी 61.58 लाख आंकी गई है। समुदाय को इन आंकड़ों पर एतराज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।