अक्षय कुमार की केसरी-2 का रिव्यू, किसी ने कहा-राष्ट्रीय पुरस्कार की हकदार, कोई बोला- अविश्वसनीय
- Kesari 2 Review: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केसरी 2’ के रिव्यूज आने शुरू हो गए हैं। ये रिव्यूज फिल्म क्रिटिक्स ने नहीं बल्कि राजनेता, एक्टर और वकील ने दिए हैं।

अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की फिल्म ‘केसरी 2’ 18 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ‘केसरी 2’ की रिलीज से तीन दिन पहले दिल्ली में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। स्क्रीनिंग के बाद राजनेताओं, वकील और एक्टर्स ने फिल्म का रिव्यू दिया। पढ़िए उन्होंने अक्षय की एक्टिंग, फिल्म की कहानी और अन्य कलाकारों के बारे में क्या कहा।
अब तक का सबसे बेहतरीन काम
वकील और राजनीतिज्ञ चारु प्रज्ञा ने ट्वीट कर लिखा, “केसरी चैप्टर 2 देख रही हूं। फिल्म आधी खत्म हो गई है। मैंने पहले भाग में पलक भी नहीं झपकाई! अविश्वसनीय! अक्षय कुमार को सलाम। ये आपका अब तक का सबसे बेहतरीन काम है! इसे आयोजित करने के लिए हरदीप एस पुरी सर का धन्यवाद।”
राणा दुग्गुबाती
कुछ दिन पहले, अभिनेता राणा दग्गुबाती ने भी अक्षय, अनन्या और माधवन की फिल्म की समीक्षा की थी। एक्टर ने लिखा था, “अभी-अभी एक अविश्वसनीय ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा - केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग देखी। एक शक्तिशाली, महत्वपूर्ण फिल्म जो आपके अंदर के भारतीय को जगा देगी। यह ऐसी कहानी है जो सभी भाषाओं में देखी जानी चाहिए।”
दिल्ली की मुख्यमंत्री
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने अक्षय कुमार, आर माधवन के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “फिल्म केसरी चैप्टर 2 देशभक्ति, साहस और बलिदान की भावना को बहुत ही प्रभावशाली और भावनात्मक तरीके से प्रस्तुत करती है। हर दृश्य गर्व और प्रेरणा से भरा है।”
एक्टर और अक्षय के मित्र
एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल के पति राहुल शर्मा ने लिखा, “हम सभी ने इतिहास की किताबों में जलियांवाला बाग के बारे में पढ़ा है, लेकिन आज केसरी-2 की विशेष स्क्रीनिंग में मैंने जो सच्चाई देखी, उसके लिए कोई भी आपको तैयार नहीं कर सकता। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं कितना भावुक हो गया हूं। यह एक ऐसी फिल्म है जो राष्ट्रीय पुरस्कार की हकदार है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।