शाहरुख खान का किराए का घर देख लीजिए, वीडियो देख लोग बोले- अब 2 साल कोई नहीं आएगा
- शाहरुख खान के नए घर की झलक साझा करते हुए एक फैन पेज ने कमेंट सेक्शन में लोगों से अगले 2 साल तक इस जगह को याद कर लेने और यहीं पर जमा होने की अपील की है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान जो भी करते हैं उस पर खबरें बनती ही हैं। दुनिया भर में मौजूद किंग खान के करोड़ों फैंस उनसे जुड़ी हर चीज जानना चाहते हैं। तो फिर उनका घर बदलना तो बहुत बड़ी बात है। पिछले दिनों ही कंस्ट्रक्शन की वजह से शाहरुख खान के घर बदलने की खबर आई थी जिसके बाद अब उनके नए घर की पहली झलकियां भी सोशल मीडिया पर आ गई हैं। शाहरुख खान के फैन पेज ने सुपरस्टार के नए घर की झलक साझा करते हुए बताया है कि इस साल उन्हें इस इमारत के सामने इकट्ठा होना है।
शाहरुख खान के नए घर की पहली झलक
मन्नत में कुछ रिनोवेशन होना है जिसकी वजह से शाहरुख और उनके पूरे परिवार ने कुछ वक्त के लिए इस नए ठिकाने पर शिफ्ट होने का तय किया है। अब शाहरुख कुछ वक्त तक बांद्रा के पाली हिल इलाके में रहेंगे और यहां पर किंग खान और उनका परिवार करीब 2 साल तक रहेगा। जो वीडियो सोशल मीडिया पर आया है उसमें एक आलीशान इमारत और इसके भीतर की थोड़ी सी झलक नजर आ रही है। एक बहुत पॉश इलाके में बना यह घर किसी का भी दिल जीत लेने के लिए काफी है। लेकिन जरूरी है जो फैन पेज ने कैप्शन में लिखा।
पब्लिक बोली अब 2 साल कोई नहीं आएगा
वीडियो साझा करने वाले फैन पेज ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "इस साल 2 नवंबर को आपको पाली हिल के इस अपार्टमेंट के सामने इकट्ठा होना है। ध्यान से देख लो।" फैन पेज की अपील पर पब्लिक का रिएक्शन भी देखने लायक था। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "हां, बालकनी भी अच्छी है।" दूसरे ने कमेंट किया, "जहां तक मुझे पता है, यह शाहरुख खान का नया घर नहीं है, उन्होंने इसे किराए पर लिया है क्योंकि मन्नत में रिनोवेशन चल रहा है।" एक फॉलोअर ने लिखा- मुझे नहीं लगता कि अब 2 साल लोग आएंगे।
कितना है शाहरुख के नए घर का किराया?
घर के किराए की बात करें तो HT ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि शाहरुख खान ने यह घर 24 लाख रुपये महीने के किराए पर खरीदा है। यह किराया वो बिल्डिंग की चार मंजिलों के लिए देंगे। यानि शाहरुख खान की फैमिली सिर्फ एक ही फ्लोर पर नहीं रहने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक जाहिर तौर पर यह घर मन्नत की तुलना में कुछ भी नहीं है, इसीलिए स्पेस को बढ़ाने के लिए किंग खान ने एक नहीं बल्कि चार फ्लोर किराए पर लिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।