Elderly Man Dies After Bike Accident in Bihar Sharif Locals Demand Compensation बाइक के धक्के से बुजुर्ग की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जाम, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsElderly Man Dies After Bike Accident in Bihar Sharif Locals Demand Compensation

बाइक के धक्के से बुजुर्ग की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जाम

बाइक के धक्के से बुजुर्ग की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जामबाइक के धक्के से बुजुर्ग की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जामबाइक के धक्के से बुजुर्ग की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जामबाइक के धक्के से बुजुर्ग की मौत,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 15 April 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
बाइक के धक्के से बुजुर्ग की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जाम

बाइक के धक्के से बुजुर्ग की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जाम बिहारशरीफ-परवलपुर मुख्य मार्ग पर रसुल्ला के पास हादसा बाजार से घर लौटने के दौरान धक्का मारकर चालक हुआ फरार फोटो बेन सड़क : रसुल्ला के पास सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाते पुलिस पदाधिकारी। बेन, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ -परवलपुर मुख्य मार्ग पर रसुल्ला गांव के पास मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक ने एक बुजुर्ग को धक्का मार दिया। गंभीर स्थिति में घायल को हायर सेंटर ले जाने के दौरान उनकी रास्ते में ही मौत हो गयी। मृतक 70 वर्षीय रामाशीष यादव रसुल्ला गांव के ही रहने वाले थे। घटना से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया। शव को परवलपुर-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। बाद में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने पर लोग शांत हुए। बताया जाता है कि बुजुर्ग बाजार से घर लौट रहे थे। इस दौरान परवलपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देकर चालक बाइक लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से घायल को परवलपुर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। लेकिन, स्थिति गंभीर रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते समय बुजुर्ग ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मुख्य मार्ग पर एक घंटे थम गये वाहनों के पहिए : मौत के बाद गांव के पास ही ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग करने लगे। सड़क जाम रहने के कारण परवलपुर-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग पर करीब एक घंटे तक वाहनों के पहिए थम गये। इस दौरान सड़क की दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गयीं। बाद में दल-बल के साथ पहुंचे बेन थाना प्रभारी सुरेन्द्र पासवान और अंचलाधिकारी सौरभ कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।