Most Engaging and Long Scenes in Movies Which Were Shot in One Take सम्मोहित कर लेते हैं ये सीन, बीच में कहीं कोई कट नहीं, एक टेक में शूट हुई थी पूरी शूटिंग
Hindi Newsफोटोमनोरंजनसम्मोहित कर लेते हैं ये सीन, बीच में कहीं कोई कट नहीं, एक टेक में शूट हुई थी पूरी शूटिंग

सम्मोहित कर लेते हैं ये सीन, बीच में कहीं कोई कट नहीं, एक टेक में शूट हुई थी पूरी शूटिंग

  • एक शॉट में हो गई थी फिल्म के इन लंबे-लंबे सीन्स की शूटिंग। मेकर्स ने दिखाया कैमरे का जादू, हर सीक्वेंस में भर दिया ढेर सारा सस्पेंस और इन्टेन्सिटी।

Puneet ParasharTue, 15 April 2025 09:51 PM
1/7

एक टेक में शूट हुए थे इन फिल्मों के लंबे सीन

फिल्ममेकर्स कई बार एक सीन की इंटेन्सिटी बनाए रखने और पब्लिक को सिचुएशन में पूरी तरह इनवॉल्व करने के लिए किसी सीन को बिना एक भी कट के, एक बार में फिल्मा देते हैं। कई बार ऐसा करने की अन्य वजहें भी होती हैं, लेकिन किसी लंबे शॉट को एक बार में फिल्माना आसान नहीं होता है। लेकिन कुछ मौकों पर फिल्मों के कुछ सीन एक बार में काफी लंबे शूट किए गए हैं।

2/7

एडोलोसेन्स

पिछले दिनो ही रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज 'एडोलोसेन्स' के ज्यादातर सीन एक ही बार में शूट किए गए हैं। यह ना सिर्फ सिचुएशन की गंभीरता को कायम रखता है बल्कि इसे ज्यादा इंगेजिंग भी बनाता है।

3/7

शिप ऑफ थीसस

सोहम शाह की "शिप ऑफ थीसस" में मां के हॉस्पिटल में भर्ती होने वाला सीन भी एक बार में फिल्माया गया था। यह 7 मिनट का सीन एक ही टेक में किया गया था जो देखने में काफी इंगेजिंग लगता है।

4/7

द फैमिली मैन

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' तो आपने भी देखी होगी। लेकिन क्या आपको पता है कि सीरीज का हॉस्पिटल असॉल्ट वाला 13 मिनट सीन एक टेक में पूरा शूट किया गया था।

5/7

विधुथलई

साउथ की मूवी 'विधुथलाई' को काफी सराहा गया था। मेकर्स ने फिल्म के ट्रेन एक्सीडेंट वाले सीन को और ज्यादा सीरियस दिखाने के लिए इसका 8 मिनट का हिस्सा बिना एक भी कट के, एक टेक में ही पूरा फिल्माया था।

6/7

गैंग्स ऑफ वासेपुर

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को बॉलीवुड की कुछ सबसे कल्ट फिल्मों में गिना जाता है। लेकिन क्या आपने नोटिस किया कि इसका शूटआउट वाला सीन 7 मिनट तक एक ही टेक में हुआ है। बीच में कहीं कोई कट नहीं है।

7/7

दिल धड़कने दो

अनिल कपूर की मल्टीस्टारर फिल्म 'दिल धड़कने दो' में भी एक सीन इसी तरह फिल्माया गया है। फिल्म के 'गल्ला गूड़ियां' सॉन्ग का 4 मिनट का सीक्वेंस एक टेक में पूरा किया गया था।