साइंस फिक्शन हॉरर थ्रिलर सीरीज, 6 एपिसोड में खत्म होगी पूरी कहानी, मजेदार है IMDb रेटिंग
- नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज वैसे तो साइंस फिक्शन थ्रिलर सीरीज है, लेकिन डरावनी भी है। खास बात ये है कि इसका कोई दूसरा पार्ट नहीं है। पहले पार्ट में ही पूरी कहानी कही गई है।

अगर आपको हॉरर थ्रिलर सीरीज देखनी है और आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन है तो आप सही जगह आए हैं। आज हम आपको उस सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो साल 2025 में रिलीज हुई है। इस सीरीज को IMDb पर 6.6 रेटिंग मिली है। इस सीरीज की खास बात ये है कि इसमें फ्यूचर की नहीं, बल्कि पास्ट की कहानी दिखाई गई है।
क्या है इस वेब सीरीज का नाम?
इस सीरीज का नाम 'कैसेंड्रा' है। ये एक जर्मन साइंस फिक्शन हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज है। इस सीरीज में एक इलेक्ट्रॉनिक हाउस हेल्पर ‘कैसेंड्रा’ की कहानी दिखाई गई है जिसे 70 के दशक में बनाया गया था। एक परिवार 50 सालों से खाली पड़े पुराने घर में रहने आता है और कैसेंड्रा को फिर से एक्टिव करता है। कैसेंड्रा उनकी मदद करने की बजाए धीरे-धीरे उनके लिए मुश्किल खड़ी करने लगती है।
किसने प्ले किया है लीड रोल?
‘कैसेंड्रा’ को बेंजामिन गुटशे ने डायरेक्ट किया है और लाविनिया विल्सन ने लीड रोल प्ले किया है। सीरीज में उनके साथ मिना टेंडर, माइकल क्लैमर और फ्रांज हार्टविग जैसे उम्दा कलाकार हैं।
ये है सीरीज की खास बात
इस सीरीज के कुल 6 एपिसोड हैं। एक एपिसोड करीब 30 से 45 मिनट का है। दो एपिसोड के बाद कहानी दो अलग टाइमलाइन में चलने लगती है, जो देखने में काफी दिलचस्प लगता है। सबसे अच्छी बात ये है कि इसे अधूरा नहीं छोड़ा गया। एक ही सीजन में पूरी कहानी बताई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।