Police Stop Villagers from Installing Ambedkar Statue Without Permission बछरायूं में बिना अनुमति मूर्ति लगा रहे ग्रामीणों को पुलिस ने रोका, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPolice Stop Villagers from Installing Ambedkar Statue Without Permission

बछरायूं में बिना अनुमति मूर्ति लगा रहे ग्रामीणों को पुलिस ने रोका

Amroha News - बछरायूं, संवाददाता। बिना अनुमति गांव में बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगा रहे ग्रामीणों को पुलिस ने रोक दिया। गांव में सुरक्षा के मद्देन

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 16 April 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
बछरायूं में बिना अनुमति मूर्ति लगा रहे ग्रामीणों को पुलिस ने रोका

बिना अनुमति गांव में बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगा रहे ग्रामीणों को पुलिस ने रोक दिया। गांव में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। शांति व्यवस्था के मद्देनजर 14 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई कर ढाई-ढाई लाख रुपये के मुचलकों में पाबंद किया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव ततारपुर गर्वी में कुछ ग्रामीण बिना अनुमति बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगा रहे थे। सूचना पुलिस-प्रशासनिक अफसरों को मिलने पर हड़कंप मच गया। आननफानन मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से मूर्ति लगाए जाने से जुड़ी अनुमति दिखाने के लिए कहा तो वह नहीं दिखा सके। इस पर ग्रामीणों को प्रतिमा लगाने से रोक दिया गया। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई। उधर, कानून व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर दीपक, राजेश, सतवीर, नन्हे, भूपेंद्र, कुलदीप, चमन, बेगराज, गौरव, राजीव, जलिंद्र, कवित, गौरव निवासी ततारपुर गर्वी व जितेंद्र निवासी गांव मुर्गपुर के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी को ढाई ढाई लाख रुपये के मुचलकों से पाबंद किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।