स्थापना के दस वर्ष पूरे होने पर स्कूल स्टाफ ने दी बधाई
Amroha News - अमरोहा। जोया कस्बे के द आर्यन्स स्कूल की स्थापना के मंगलवार को दस वर्ष पूरे होने पर विद्यालय में खुशी के माहौल के बीच प्रबंधक, शिक्षकों व स्कूल स्टाफ

जोया कस्बे के द आर्यन्स स्कूल की स्थापना के मंगलवार को दस वर्ष पूरे होने पर विद्यालय में खुशी के माहौल के बीच प्रबंधक, शिक्षकों व स्कूल स्टाफ ने एक-दूसरे को बधाई दी। स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रबंधक समिति के सदस्य व प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, निदेशक अमन लिट्ट व प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने विद्यालय स्टाफ को बधाई दी। प्रबंधक ने बताया कि स्कूल में शैक्षणिक व खेलों से संबंधित गतिविधियां सफलता पूर्वक संचालित की जा रही हैं। प्रधानाचार्य ने बीते पांच वर्षों में दसवीं, बारहवीं कक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में शिक्षक व कर्मचारी भी सम्मानित किए गए। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों संग हर्षोल्लास से स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान शालिनी भारद्वाज, चांदनी बत्रा, सुनीता चौधरी, सावन देओल, प्रतीक, प्रेरिता, ममता, सुमित चौधरी, विनीत कुमार शर्मा, चिरंजीव, सुचित्रा, शिवानी सरोहा, जागृति, सरिता, संतोष कुमार, अंजना देवी, अखिल, अनिल कुमार, शिवा मॉरिस, सोनू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।