PM Suryagarh Scheme Solar Energy Initiative to Boost Renewable Energy Adoption पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाएं : डीएम, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPM Suryagarh Scheme Solar Energy Initiative to Boost Renewable Energy Adoption

पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाएं : डीएम

डीएम ने योजना की सफलता को लेकर की बैठक बिजली का अधिक उत्पादन होने पर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 16 April 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाएं : डीएम

भागलपुर, वरीय संवाददाता। समीक्षा भवन में मंगलवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पीएम सूर्य घर योजना को लेकर बैठक की। बैठक में डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को कहा कि योजना की खासियत की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाएं। लोगों को बताएं कि सोलर एनर्जी से तैयार बिजली का उपयोग न सिर्फ स्वयं के लिए किया जा सकता है, बल्कि उत्पादित बिजली बेची भी जा सकती है। बैठक में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने योजना की विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत एक किलोवाट, दो किलोवाट एवं तीन किलोवाट या उससे अधिक क्षमता का सोलर पैनल पीएम सूर्य घर योजना के तहत लगवाया जा सकता है। एक किलोवाट पर 30 हजार रुपये की सब्सिडी, दो किलोवाट पर 60 हजार की सब्सिडी एवं तीन किलोवाट पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है।

बताया गया कि सोलर पैनल का 25 साल तक और बैटरी का 5 साल से 10 साल तक की गारंटी है। डेढ़ सौ यूनिट तक बिजली की खपत के लिए 1 किलोवाट का, 150 से 300 यूनिट की बिजली खपत के लिए 2 किलोवाट का और 300 यूनिट या उससे अधिक के बिजली की खपत के लिए 3 किलो वाट का सोलर पैनल लगाए जा सकता है। बिजली का अधिक उत्पादन होने पर सरकार उस बिजली को खरीदेगी। इच्छुक व्यक्ति pmsuryaghar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।