मनरेगा योजना से बनेंगे खेल मैदान
चानन में मनरेगा के तहत खेल मैदान का निर्माण अंतिम चरण में है। कनीय अभियंता मनीष चौधरी ने रेउटा में चल रहे निर्माण का जायजा लिया। खेल मैदान में बास्केट बॉल, बॉलीवाल और 08 फीट का रनिंग ट्रैक शामिल है,...

चानन। मनरेगा में रोजगार के साथ ही युवओं को सेहत संवारने को लेकर खेल मैदान का नर्मिाण फाइनल स्टेज में है। सोमवार को रेउटा में बन रहे खेल मैदान का जायजा कनीय अभियंता मनीष चौधरी द्वारा किया गया। डीडीसी सुमित कुमार के नर्दिेा पर हर जगह खेल मैदान को फाइनल टच दिया जा रहा है। खेल मैदान में बास्केट बॉल, बॉलीवाल के साथ ही 08 फीट का रनिंग ट्रैक बनाया गया है। जहां सभी उम्र के लोग रनिंग के साथ ही वॉकिंग कर सकेंगे। यह परियोजना विभन्नि पंचायतों में सामाजिक एवं आर्थिक साक्तिकरण के लिए भी सहायक सद्वि होगी। पी.ओ विनोद कुमार ने कहा कि खेल मैदान बनने के बाद युवाओं को खेल गतिविधियों के माध्यम से वे एक-दूसरे के साथ संवाद कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।