श्रीमद्भागवत के रसभाव से लोगों को कराया अवगत
गौड़ाबौराम के मां ज्वालामुखी भगवती मंदिर में आयोजित श्रीमदभागवत कथा ज्ञान सप्ताह के छठे दिन, कथावाचक डॉ. देवकृष्ण झा ने ग्रामीणों को भागवत के रसभाव से अवगत कराया। आयोजक विपिन पाठक और बिहार भाजयुमो...

गौड़ाबौराम। कसरौड़ स्थित मां ज्वालामुखी भगवती मंदिर परिसर में जय श्यामा माई एजुकेशनल एंड चैरिटेबुल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित श्रीमदभागवत कथा ज्ञान सप्ताह के छठे दिन मंगलवार को कथावाचक डॉ. देवकृष्ण झा ने उपस्थित ग्रामीणों को श्रीमद्भागवत के रसभाव से अवगत कराया। भागवत कथा के आयोजक दरभंगा शहर के बेंता निवासी वरष्ठि भाजपा नेता विपिन पाठक व मुख्य यजमान बिहार भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता कुमार ज्ञानेश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कुमार ज्ञानेश ने कहा कि भगवान सर्वसमर्थ हैं, लेकिन धर्म की स्थापना, दुष्टों के विनाश, मानव व संसार कल्याण के लिए वे अवतार लेते हैं। समाजसेवी विपिन पाठक ने कहा कि कथावाचक ने पूतना उद्धार, प्रभु की बाल लीला, माखन चोरी लीला, गोवर्धन पर्वत लीला आदि प्रसंग का सरस वाणी के साथ वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान प्रेम के भूखे होते हैं, जो जीव के भाव व भक्ति से प्रसन्न होते हैं। मौके पर सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।