Khushi Kumari Shines at FIDE Rated Chess Tournament Secures 3rd Place खुशी को शतरंज टूर्नामेंट में तीसरा स्थान, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsKhushi Kumari Shines at FIDE Rated Chess Tournament Secures 3rd Place

खुशी को शतरंज टूर्नामेंट में तीसरा स्थान

केवटी प्रखंड की खुशी कुमारी ने बांका जिला के खेल भवन में आयोजित स्व वनवारी लाल अग्रवाल ओपेन इंटरनेशनल फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट में महिला वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। खुशी ने अपने माता-पिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 16 April 2025 05:49 AM
share Share
Follow Us on
खुशी को शतरंज टूर्नामेंट में तीसरा स्थान

केवटी। बांका जिला के खेल भवन में 13-14 अप्रैल को आयोजित स्व वनवारी लाल अग्रवाल ओपेन इन्टरनेशनल फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट प्रतियोगिता में केवटी प्रखंड की पैगंबरपुर पंचायत के दड़िमा गांव की खुशी कुमारी ने महिला वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का परचंम लहराया है। इस प्रतियोगिता में देश भर के महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया था। दरभंगा तथा मधुबनी के करीब डेढ दर्ज महिला प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिये थे। टूर्नामेंट आर्गेनाइजर अनुपम गर्ग ने खुशी को कप प्रदान किया। दड़िमा गांव के कोशी नहर परियोजना में नम्निस्तरीय लिपिक पद पर कार्यरत सुमन कुमार झा तथा गृहिणी भारती कुमारी की पुत्री है। खुशी ने इसका श्रेय अपने माता का आशीर्वाद तथा कुशल मार्गदर्शक अपने कोच किशोर कुमार झा को दिया है। मालूम हो कि इससे पूर्व भी खुशी ने एक- दो मार्च 2025 को मुजफ्फरपुर में गायत्री मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। जबकि राष्टीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तर पर प्रतिनिधत्वि के लिए खुशी और जिया दोनों बहने का चयन किया गया था। इसमें दोनो बहनों को प्रथम स्थान मिली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।