सात जोड़ी समर स्पेशल का रेलवे ने बढ़ाया फेरा
मुजफ्फरपुर से खुलने और गुजरने वाली सात जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ा दिया गया है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने आनंद विहार, दरभंगा, और दक्षिण भारत के लिए ट्रेनों की संख्या में वृद्धि...

मुजफ्फरपुर। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मुजफ्फरपुर से खुलने और गुजरने वाली सात जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ा दिया है। ये ट्रेन विभिन्न तारीखों पर परिचालित होंगी। 04018/17 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर के छह-छह फेरे बढ़ाए हैं। वहीं 04020/19 आनंद विहार-बरौनी का 12-12 फेरा, 04406 नई दिल्ली-दरभंगा का एक, 04405 दरभंगा-नई दिल्ली का दो, 04408/07 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली का दो-दो, 044010/09 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली का दो-दो फेरा बढ़ाया है। वहीं, दक्षिण भारत के लिए 07315 हुबली-मुजफ्फरपुर-हुबली का छह और 07316 मुजफ्फरपुर-हुबली के सात फेरे बढ़ाए है। इसके अलावा गोवा जाने के लिए 07312 मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा को आठ और 07311 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और सात फेरे लगाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।