सीओ की गाड़ी को ट्रक ने मारी ठोकर, दो जख्मी
बिरौल में मंगलवार शाम को सुपौल-शिवनगरघाट एसएच 56 पर सिसौनी मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कुशेश्वरस्थान सीओ के वाहन को टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर...

बिरौल। सुपौल-शिवनगरघाट एसएच 56 पर मंगलवार की देर शाम सिसौनी मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कुशेश्वरस्थान सीओ के वाहन में जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में वाहन चालक सरोज कुमार कमती एवं एक अन्य ग्यासपुर निवासी रामवृक्ष राय गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उसका इलाज बिरौल के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के समय सीओ राजेश कुमार सिंह गाड़ी में मौजूद नहीं थे। घटना शाम करीब 6:30 बजे की बतायी जाती है। इसकी जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना के बारे में जख्मी चालक ने सरोज ने बताया कि दरभंगा से सीओ साहब को छोड़कर लौटने के क्रम में सिसौनी मोड़ के पास गाड़ी से उतरकर पेशाब कर पुन: गाड़ी में बैठे ही थे कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे 14 चक्के वाले ट्रक ने मेरी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई और गाड़ी में बैठे हम दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह हम लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला। तब तक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया था। अपर थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल ने बताया कि ठोकर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मौके से फरार हुए चालक की खोजबीन शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।