एनआई वर्क: राजधानी सहित पांच ट्रेनें रहीं घंटों विलंब
मुजफ्फरपुर में एनआई कार्य के कारण मंगलवार को पांच ट्रेनें, जिनमें राजधानी एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस शामिल हैं, 1.5 से 16 घंटे तक विलंबित हुईं। यात्रियों की शिकायत है कि...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एनआई वर्क के कारण मंगलवार को मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनें डेढ़ से लेकर साढ़े 16 घंटे तक विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंचीं।
नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम के अनुसार, मंगलवार को नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी सुबह 4.05 बजे के बदले 1.35 घंटे की देरी से 5.40 बजे पहुंची। वहीं लोकमान्य तिलक टर्मिनल-सहरसा 05586 स्पेशल सोमवार देर रात 2.55 के बदले 16 घंटे 34 मिनट की देरी से मंगलवार की शाम 7.29 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची। यात्रियों ने बताया कि इस ट्रेन को हर छोटे-बड़े स्टेशन पर रोका जा रहा था। इसके अलावा 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल सुबह 9.30 के बदले 3.41 घंटे की देरी से दोपहर 1.11 बजे, 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल दोपहर 12.45 की जगह शाम 4.37 बजे और 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल सुबह 8.20 बजे के बदले दोपहर 2.03 बजे जंक्शन पहुंची। यह ट्रेन करीब 5.43 घंटे की देरी से आयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।