Surge in Patients at Medical College due to Weather Changes मौसम में बदलाव बना रहा बीमार, बढ़े डायरिया के मरीज, Padrauna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPadrauna NewsSurge in Patients at Medical College due to Weather Changes

मौसम में बदलाव बना रहा बीमार, बढ़े डायरिया के मरीज

Padrauna News - पडरौना, निज संवाददाता। तीन दिनों के अवकाश के बाद मंगलवार को खुली मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में भारी संख्या में मरीज इलाज कराने पहुंचे। दोपहर तक कुल 140

Newswrap हिन्दुस्तान, पडरौनाWed, 16 April 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
मौसम में बदलाव बना रहा बीमार, बढ़े डायरिया के मरीज

पडरौना, निज संवाददाता।

तीन दिनों के अवकाश के बाद मंगलवार को खुली मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में भारी संख्या में मरीज इलाज कराने पहुंचे। दोपहर तक कुल 1403 मरीजों ने अपना पंजीकरण करा लिया था। इनमें सर्वाधिक मरीज उल्टी, दस्त व पेट दर्द यानि डायरिया के थे। कुछ ऐसे भी मरीज पहुंचे थे, जो पिछले चार- पांच दिनों से बुखार की चपेट में थे। डॉक्टरों ने इनकी जांच के लिये लिखा। डायरिया से प्रभावित कई गंभीर मरीजों को वार्ड में भर्ती कराने की सलाह दी।

जिले में कुछ दिनों से मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव का असर लोगों के स्वस्थ्य पर भी पड़ रहा है। इस मौसम में तेज धूप के बाद अचानक बारिश होने से वायरल फीवर और उल्टी, दस्त, पेट दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। वहीं इस समय मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ जाने से मलेरिया, डेंगू जैसे पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज में मरीजों का लोड बढ़ गया है। मंगलवार को ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे मरीजों की डॉक्टरों ने बारी- बारी से जांच की। आवश्यकता अनुसार उनके जांच के लिये लिखा। कुछ मरीज कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। इनकी जांच कराने की डॉक्टरों ने सलाह दी। बाद में जब रिपोर्ट आयी तो पता चला कि उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव है। ऐसे मरीजों को बुखार की दवाएं दी गयीं।

ओपीडी में सबसे अधिक मरीजों की भीड़ चेस्ट फिजिशियन डॉ. उपेन्द्र चौधरी के कक्ष के सामने लगी। उन्होंने बताया कि मौसम में बदलाव का असर है कि लोग बीमार हो रहे हैं। खान पान में सावधानी इस मौसम में सबसे जरूरी होती है। ताजा भोजन करना ही जरूरी होता है। बासी या दूषित भोजन से लोग डायरिया की चपेट में आते हैं। इसके अलावा हड्डी, आंख, स्त्री रोग आदि से पीड़ित तथा कुत्ता काटने की सुई लगवाने के लिए भी लोग पहुंचे थे। डॉक्टरों ने दवा के साथ बदलते मौसम में स्वच्छता पर ध्यान देने, ताजा भोजन करने तथा मच्छरों से बचाव करने की सलाह दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।