BJP Honors Sanitation Workers on Dr B R Ambedkar Jayanti in Bhagalpur सफाई दूतों का सम्मान कर मनाई गई आंबेडकर जयंती, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBJP Honors Sanitation Workers on Dr B R Ambedkar Jayanti in Bhagalpur

सफाई दूतों का सम्मान कर मनाई गई आंबेडकर जयंती

भागलपुर में भाजपा द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सफाई कर्मियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंत्री सुरेंद्र मेहता और भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने सफाई दूतों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 16 April 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
सफाई दूतों का सम्मान कर मनाई गई आंबेडकर जयंती

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर मंगलवार को भाजपा की ओर से एक स्थानीय विवाह भवन में सफाई दूतों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने की, जबकि बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत सफाई कर्मियों के पैर धोकर, उन्हें अंगवस्त्र भेंट करके और पुष्पवर्षा के साथ की गई। साथ ही, सभी स्वच्छता दूतों को प्रणाम पत्र देकर उनके योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा देश के अंतिम व्यक्ति तक सम्मान और समान अवसर पहुंचाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है। जब तक हर वर्ग को समाज में बराबरी नहीं मिलेगी, तब तक सामाजिक स्वतंत्रता का उद्देश्य अधूरा रहेगा। जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा भारतीय संस्कृति स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन की परिकल्पना पर विश्वास करती है। स्वच्छता कर्मी समाज को स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम में महापौर डॉ. बसुंधरा लाल, विधान परिषद सदस्य डॉ. एनके यादव, चेयरमैन राजकुमार गुड्डू, दिपशिखा नंद परीणा, मो. शहाबुद्दीन, हरिवंशमणि सिंह, नभय चौधरी, रोहित पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा, राजकुमार सिंह, रूबी दास, राजीव मुन्ना, सोमनाथ शर्मा, राजकिशोर गुप्ता, देवेंद्र चौधरी, योगेश पांडे, नितेश सिंह, उमाशंकर, अभय घोष सोनू, उमा भूषण, प्रणव दास, राजेश टंडन, रूपा रानी साह, डोली मंडल, अश्विनी जोशी मोंटी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।