Multan Sultans vs Lahore Qalandars Pakistan Bowler Ubaid Shah celebration goes viral as he hit wk Usman Khan on head पाकिस्तानी गेंदबाज उबैद शाह ने अपने ही साथी को मार दिया पंच, जमीन पर गिरा; वीडियो हुआ वायरल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Multan Sultans vs Lahore Qalandars Pakistan Bowler Ubaid Shah celebration goes viral as he hit wk Usman Khan on head

पाकिस्तानी गेंदबाज उबैद शाह ने अपने ही साथी को मार दिया पंच, जमीन पर गिरा; वीडियो हुआ वायरल

  • पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान गेंदबाज उबैद शाह का हाथ विकेटकीपर बल्लेबाज उस्मान खान के सिर पर जाकर लगा, जिससे वह दर्द में दिखे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी गेंदबाज उबैद शाह ने अपने ही साथी को मार दिया पंच, जमीन पर गिरा; वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का 12वां मैच मुल्तान सुल्तान्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा, जिसमें मुल्तान सुल्तान्स ने जीत का खाता खोला। इससे पहले मुल्तान ने लगातार तीन मैच गंवाए थे। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुल्तान सुल्तान्स ने लाहौर कलंदर्स को 33 रनों से हराया। मुल्तान की जीत में उबैद शाह ने काफी अहम भूमिका निभाई। हालांकि उनकी एक गलती के कारण रिजवान की टीम को भारी नुकसान हो सकता है।

लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान उबैद शाह ने तीन विकेट चटकाए। उन्होंने फखर जमां, डेरिल मिचेल और सैम बिलिंग्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के दौरान 15वें ओवर में उबैद ने सैम बिलिंग्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जोकि 23 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए। उबैद विकेट मिलने के बाद काफी उत्साहित नजर आए और जश्न मनाने के लिए साथियों के पास गए। हालांकि इस दौरान उनका हाथ विकेटकीपर उस्मान खान के सिर पर जाकर लगा, जिससे वह काफी दर्द में दिखे और जमीन पर लेट गए।

फीजियो ने आकर उनका ट्रीटमेंट किया, इस दौरान मैच रुका रहा। हालांकि कुछ देर के बाद विकेटकीपर फिट हुए और फिर मैच शुरू हुआ। मुल्तान सुल्तान्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने यासिर शाह और मोहम्मद रिजवान के बीच हुई पहले विकेट के लिए 89 रनों की बदौलत दमदार शुरुआत की। कप्तान रिजवान 17 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। याशिर खान ने 44 गेंद में 87 रन बनाए। उसमान खान ने 24 गेंद में 39 और इफ्तिखार अहमद ने 18 गेंद में 40 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें:बाहर शेर पर घर में ढेर, राजस्थान के खिलाफ घरेलू मैदान पर खाता खोलने उतरेगी RCB

मुल्तान सुल्तान्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए, इसके जवाब में लाहौर कलंदर्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 195 रन ही बना सकी। लाहौर की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने 43 और सिंकदर रजा ने 50 रनों की पारी खेली।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |