World Book Day Seminar Promotes Voter Awareness and Democratic Consciousness शिक्षा से जागरूकता, जागरूकता से मतदान की ओर प्रेरित हुए विद्यार्थी, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsWorld Book Day Seminar Promotes Voter Awareness and Democratic Consciousness

शिक्षा से जागरूकता, जागरूकता से मतदान की ओर प्रेरित हुए विद्यार्थी

विश्व पुस्तक दिवस पर सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षा से ‘जागरूकता-जागरूकता से मतदान विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 23 April 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
 शिक्षा से जागरूकता, जागरूकता से मतदान की ओर प्रेरित हुए विद्यार्थी

रुद्रपुर, संवाददाता। विश्व पुस्तक दिवस पर एसबीएस डिग्री कॉलेज में शिक्षा से ‘जागरूकता-जागरूकता से मतदान विषय पर एक संगोष्ठी हुई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पुस्तकों के माध्यम से लोकतांत्रिक चेतना और मतदाता जागरूकता की ओर प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने की। प्राचार्य ने युवाओं से अधिक से अधिक पुस्तकें पढ़ने और सोच-समझकर मतदान में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वह अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवाएं और आगामी चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लें।

डॉ. मनोज पाण्डे ने कहा कि शिक्षा लोकतंत्र की रीढ़ है और ‘किताबें पढ़ो, लोकतंत्र समझो, फिर मतदान करो को अपनाना चाहिए। मुख्य वक्ता प्रो. सर्वजीत सिंह ने कहा कि किताबें केवल ज्ञान ही नहीं, सोचने की शक्ति और दृष्टिकोण भी प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षित और जागरूक समाज ही लोकतंत्र की सच्ची नींव है। संयोजक डॉ. वसुंधरा उपाध्याय, डॉ. निमिता कन्याल, डॉ. शिल्पी, प्रो. राघवेंद्र मिश्रा और विवेकानंद पाठक आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।