Gangsters Attack Under-Construction House Threaten Owner in Nagla Road Area दबंगों ने निर्माणाधीन मकान गिराया, 10 लाख का नुकसान, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsGangsters Attack Under-Construction House Threaten Owner in Nagla Road Area

दबंगों ने निर्माणाधीन मकान गिराया, 10 लाख का नुकसान

Mainpuri News - एलाऊ। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सड़क में दबंगों ने निर्माणाधीन मकान को ट्रैक्टर से टक्कर मारकर गिरा दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 23 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
दबंगों ने निर्माणाधीन मकान गिराया, 10 लाख का नुकसान

थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सड़क में दबंगों ने निर्माणाधीन मकान को ट्रैक्टर से टक्कर मारकर गिरा दिया। मकान निर्माण करा रहे अधेड़ को जान से मारने की धमकी दी गई। घटना की तहरीर पर पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन वे भाग निकले। घटना को लेकर दोनों ही पक्षों में तनाव बना हुआ है। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सड़क निवासी रामकिशन पुत्र सरनाम सिंह ने तहरीर देकर शिकायत की कि दबंगों ने निर्माणाधीन मकान पर ट्रैक्टर से टक्कर मारी। लकड़ी की बल्लियों से ईंटे गिराई। जब वह मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसे गोली मारने की धमकी दी तो वह मौके से भाग निकला। आरोपियों ने लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर ग्रामवासी सुशीला, मीता, रीना, मुन्नी देवी, सीमा, राममूर्ति, विद्याराम, सुरेश, रामदास, कृपाल सिंह, रनवीर, अलकेश, विनोद कुमार, अंकित, अंजू, पुष्पेंद्र, प्रदीप, कुलदीप, संजीव, केशवदयाल, अवनेंद्र, राजीव, अशोक, सुमित, सुरेंद्र तथा सर्वेश के खिलाफ घटना का अभियोग दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।