Bulandshahr Transport Department Seizes 179 E-Rickshaws and Autos Imposes 22 30 Lakhs Fine ई-रिक्शा समेत 15 वाहन सीज, 10 वाहनों के चालान, 2.28 लाख जुर्माना, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBulandshahr Transport Department Seizes 179 E-Rickshaws and Autos Imposes 22 30 Lakhs Fine

ई-रिक्शा समेत 15 वाहन सीज, 10 वाहनों के चालान, 2.28 लाख जुर्माना

Bulandsehar News - फोटो-----6 ई-रिक्शा समेत 15 वाहन सीज, 10 वाहनों के चालान, 2.28 लाख जुर्माना ई-रिक्शा समेत 15 वाहन सीज, 10 वाहनों के चालान, 2.28 लाख जुर्माना ई-रिक्शा

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 16 April 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
ई-रिक्शा समेत 15 वाहन सीज, 10 वाहनों के चालान, 2.28 लाख जुर्माना

बुलंदशहर। शहर को जाम से मुक्त करने के लिए परिवहन विभाग ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। अब तक 179 ई-रिक्शा-ऑटो सीज किए जा चुके हैं। जिन पर 22.30 लाख का जुर्माना लगाया गया है। मंगलवार को ई-रिक्शा समेत 15 वाहन सीज करने की कार्रवाई की कार्रवाई की है। जिन पर 2.28 लाख का जुर्माना लगाया है। एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल ने बताया कि मंगलवार को सिकंदराबाद क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान बिना दस्तावेज के संचालित 11 ई-रिक्शा-ऑटो जोखाबाद चौकी में सीज किया गया है। एक का चालान किया गया। जिन पर 1.19 लाख जुर्माना लगाया है। साथ ही बिना दस्तावेजों के संचालित छह माल वाहन, अवैध रूप से संचालित एक टैक्सी, दो बसों का चालान करने की कार्रवाई की है। इसमें दो माल वाहनों, एक बस व एक टैक्सी को चौकी जोखाबाद-बराल, चौकी मंडी और रोडवेज बस स्टैंड पर सीज किया है। जिन पर 0.96 लाख जुर्माना लगाया है। इसके अलावा 13 दुपहिया वाहन चालकों के बिना हैलमेट वाहन चलाने पर चालान करते हुए 0.13 लाख जुर्माना लगाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।