Severe Storm Causes 28-Hour Power Outage in Gandey बारिश से गांडेय में 28 घंटे बाधित रही बिजली , Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSevere Storm Causes 28-Hour Power Outage in Gandey

बारिश से गांडेय में 28 घंटे बाधित रही बिजली

गांडेय में सोमवार दोपहर से शुरू हुई आंधी-बारिश के कारण बिजली 28 घंटे तक बाधित रही। मंगलवार शाम 6 बजे बिजली की आपूर्ति शुरू हुई। बारिश के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, और कई घरों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 16 April 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
बारिश से गांडेय में 28 घंटे बाधित रही बिजली

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय में सोमवार दोपहर से शुरू हुई आंधी-बारिश के कारण बिजली बाधित रही। लगभग 28 घंटे बिजली बाधित रहने के बाद मंगलवार शाम 6 बजे से बिजली सुचारू रुप से शुरू हुई। बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार दोपहर को मेघ गर्जन और तेज हवा के साथ क्षेत्र में बारिश शुरू हुई। यह बारिश रात 9 बजे तक होती रही। बारिश रुकने के बाद लोगों को उम्मीद जगी की बिजली की आपूर्ति रात को शुरू हो जाएगी, परंतु विभाग सोमवार को बिजली आपूर्ति शुरू करने में विफल रहा। मंगलवार भी सुबह को क्षेत्र में रिमझिम तरीके से बारिश होती रही। पूर्ण रुपेण बारिश मंगलवार दोपहर तक रुकी। बारिश रुकने के बाद भी बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। जिससे विभाग के प्रति ग्रामीणों का रोष देखा गया। बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंगलवार सुबह को कई घरों का इन्वर्टर भी जवाब दे गया। मंगलवार को गृहणियों को घर का काम मोबाइल का ट्रार्च और मोमबत्ती जलाकर करना पड़ा। व्यवसाईयों को अपना काम जनरेटर चलाकर करना पड़ा। गांडेय पावर हाउस के एक कर्मी ने कहा कि देवपुर का पावर ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जबकि गांडेय पावर हाउस का आउट और इन सर्किट ब्लैक आउट हो गया था। इस कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही। तकनीकी समस्या को ठीक करके बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।