Akhand Jyoti Kalash Rath Yatra Arrives in Chakuliya गायत्री शक्तिपीठ में श्रद्धालुओं ने किया रथ का स्वागत, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsAkhand Jyoti Kalash Rath Yatra Arrives in Chakuliya

गायत्री शक्तिपीठ में श्रद्धालुओं ने किया रथ का स्वागत

अखिल विश्व गायत्री परिवार की अखंड ज्योति कलश रथ यात्रा मंगलवार को चाकुलिया पहुँची। स्थानीय लोगों ने गायत्री शक्तिपीठ में रथ का स्वागत किया। इस अवसर पर दीप यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 16 April 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
गायत्री शक्तिपीठ में श्रद्धालुओं ने किया रथ का स्वागत

चाकुलिया, संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से निकली अखंड ज्योति कलश रथ यात्रा मंगलवार की शाम चाकुलिया पहुंची। यहां के गायत्री शक्तिपीठ में रथ का गायत्री परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। स्वागत के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में दीप यज्ञ का आयोजन हुआ। इस यज्ञ में बड़ी संख्या में लोगों ने दीप जलाया। इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार से आए निरंजन सिंह और आरपी सिंह ने यज्ञ कराया। उसके बाद ज्योति कलश एवं अखंड दीप रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा ने चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार और पुराना बाजार क्षेत्र में परिभ्रमण किया। अखंड ज्योति कलश रथयात्रा के साथ चल रहे निरंजन सिंह ने कहा कि यह ज्योति कलश यात्रा भारत के विभिन्न क्षेत्रों में गांव-गांव जाकर लोगों को आस्था के प्रति जागरूकता फैल रही है। इस मौके पर शांतिकुंज हरिद्वार से आए पीके अग्रवाल, कमलकांत, संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार लोधा, मानिक सरदार, मिठू मल्लिक, अजय शर्मा, संजय महतो, जितेन महतो, रंजना रावत समेत कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।