स्कॉर्ट लिखी बोलेरो पुलिस ने चेकिंग में पकड़ी
Sambhal News - जिले में 8 से 22 अप्रैल तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सीओ ट्रैफिक संतोष कुमार चंदेल के नेतृत्व में संदिग्ध बोलेरो को पकड़ा गया, जिसके चालक के पास वाहन के कागजात नहीं थे। बोलेरो पर लगी...

जिलेभर में 8 से 22 अप्रैल तक चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के अंतर्गत सीओ ट्रैफिक ने स्कॉर्ट लिखी संदिग्ध बोलेरो को पकड़ लिया और चालक के पास वाहन से संबंधित कागजात नहीं थे। सीओ ने बोलेरो पर लगी लाल-नीली बत्तियों को उतरवा दिया और बोलेरो को कोतवाली में निरूद्ध कर विधिक कार्रवाई की गई। सीओ ट्रैफिक संतोष कुमार चंदेल के नेतृत्व में सोमवार शाम चौधरी सराय चौराहा पर उपनिरीक्षक दुष्यंत कुमार संदिग्ध वाहनों को चेक कर रहे थे। इसी दौरान बहजोई मार्ग की तरफ से आ रही बोलेरो को रोका गया। जिस पर लाल-नीली बत्तियां लगी थीं और ‘स्कॉर्ट लिखा हुआ था। बोलेरो बारात के अन्य वाहनों के पीछे-पीछे चल रही थी। पूछताछ के दौरान पता चला कि वाहन में 08 बाराती सवार थे और चालक ने वाहन को बारात में बुकिंग पर लगाया था। जब वाहन चालक से गाड़ी से संबंधित कागजात मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस पर टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन पर लगी लाल-नीली बत्ती को उतरवाया और कार को कोतवाली में निरुद्ध कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई। सीओ ट्रैफिक संतोष कुमार चंदेल ने बताया कि जिले में विशेष चेकिंग अभियान पूरी सख्ती के साथ चलाया जा रहा है। अवैध रूप से सरकारी पहचान दर्शाने वाले प्रतीकों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।