नेशनल हाईवे के अवैध कटों ने छीनी कई परिवारों की खुशियां
Amroha News - गजरौला,संवाददाता। क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बने अवैध कटों ने कई परिवारों की खुशियां छीन ली हैं। किसी के सिर से मां तो किसी के सिर से पित

क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बने अवैध कटों ने कई परिवारों की खुशियां छीन ली हैं। किसी के सिर से मां तो किसी के सिर से पिता का साया उठ चुका है। ऐसा ही एक मामला गांव जगुआ खुर्द निवासी अश्वनी शर्मा के साथ हुआ है। हादसा होने पर उनके पिता की मौत हो गई। उनके सिर से पिता का साया उठ गया। वहीं गांव सलेमपुर गोंसाई निवासी कमला की मौत के बाद उनके बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। हाईवे पर आए दिन होने वाले हादसों में कई लोगों की जान तक जा चुकी हैं। अवैध कटों के चलते भी कई ऐसे हादसे हुए हैं। जिन परिवारों के सदस्यों ने हादसे में जान गवाई हैं, उन्हें हमेशा यह अवैध कट याद रहते हैं। क्षेत्र के गांव जगुआ खुर्द निवासी विजय शर्मा का गजरौला में भानपुर मार्ग पर मकान है। वह करीब तीन माह पहले बाइक से गजरौला से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच अवैध कट से अचानक निकली कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में विजय शर्मा की मौत हो गई थी। घटना को याद कर उनके बेटे अश्वनी शर्मा की आंखों में आज भी आंसू छलक उठते हैं। अश्वनी ने बताया कि 27 फवरी को उनके पिता अपने गांव में जा रहे थे, रास्ते में कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार थी और उनकी असमय मौत हो गई। कहा कि हाईवे पर बने अवैध कटों को बंद कराना बहुत जरूरी है ताकि हादसों पर अंकुश लग सके। वहीं इस बावत एसडीएम चंद्रकांता ने बताया कि हाईवे के अवैध कटों को कई बार बंद कराया जा चुका है लेकिन कई स्थानों पर फिर से कट बना लिए गए हैं। इसकी रिपोर्ट एनएचएआई को भेजी जाएगी।
इन कारणों से भी होते हैं हादसे
-हाईवे किनारे सड़क टूटी होना।
-पथ प्रकाश की उचित व्यवस्था न होना।
-अवैध कटों से अचानक से वाहन का सामने आना।
-रात के समय चालक को वाहन चलाते समय नींद आना।
-तेज रफ्तार वाहन चलाना या चालक द्वारा नियंत्रण खो देना।
-यातायात नियमों का पालन न करना।
वाहन चलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
-वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें।
-चालक वाहन चलाते समय स्पीड पर विशेष ध्यान दें।
-शराब पीकर चालक वाहन न चलाएं।
-ओवरटेक करने से पहले आगे व पीछे आने जाने वाले वाहनों को जरूर देंखे।
-अपनी लाइन में ही हमेशा वाहन चलाएं।
इन गांवों के सामने बने अवैध कटों से बना हादसों का खतरा :
- ख्यालीपुर ढाल
- मोहम्मदाबाद
- शहवाजपुर डोर
- बिजौरा ढाल
- कांकाठेर
- गजरौला क्षेत्र में संचालित होटल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।