Hardik Pandya Ex Wife Natasa Stankovic pulls off skirt button on ramp aleksandar ilic cheered with Her son Video Viral रैंप वॉक के दौरान नताशा स्टेनकोविक ने खोल दिए स्कर्ट के बटन और फिर..., देखते रह गए अलेक्जेंडर, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHardik Pandya Ex Wife Natasa Stankovic pulls off skirt button on ramp aleksandar ilic cheered with Her son Video Viral

रैंप वॉक के दौरान नताशा स्टेनकोविक ने खोल दिए स्कर्ट के बटन और फिर..., देखते रह गए अलेक्जेंडर

  • नताशा हार्दिक से अलग होने के बाद सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गई हैं। वो अक्सर अपनी जिम की तस्वीरें और वीडियो के साथ अपने वेकेशन की फोटोज भी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 08:07 AM
share Share
Follow Us on
रैंप वॉक के दौरान नताशा स्टेनकोविक ने खोल दिए स्कर्ट के बटन और फिर..., देखते रह गए अलेक्जेंडर

एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्तांकोविक, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद खबरों में बनी हुई हैं। यही नहीं नताशा हार्दिक से अलग होने के बाद सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गई हैं। वो अक्सर अपनी जिम की तस्वीरें और वीडियो के साथ अपने वेकेशन की फोटोज भी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में नताशा एक फैशन शो का हिस्सा बनीं। इस दौरान नताशा का कॉन्फिडेंस देखने लायक था, लेकिन रैंप पर एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया।

लुक से रैंप पर लगाई आग

नताशा स्तांकोविक ने गोल्डन प्रिंट वाले ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। इस गाउन के साथ नताशा ने एक लॉन्ग श्रग भी कैरी किया था। अपने इस लुक को एक्ट्रेस ने गोल्डन बाहुबली झुमके और नेकलेस के साथ कम्पलीट किया। उन्होंने अपने बालों को कर्ली स्टाइल देते हुए ओपन रखा। साथ ही उन्होंने मैचिंग हील्स कैरी की। इस लुक में वो बेहद ही स्टनिंग दिख रही थीं।

भरी महफिल में रैंप पर ही खोल दिए कपड़े

नताशा स्टेनकोविक ने रैंप पर वॉक करते वक्त अपने गाउन के साइड में लगे बटन को सभी के सामने खोल दिए। वो यहीं पर ही नहीं रुकी, नताशा ने इसके बाद अपनी गाउन से अटैच स्कर्ट को खोल दिया और वो खुलते ही लॉन्ग टेल में बदल गई। ये देख वहां पर मौजूद हर कोई देखता रह गया। इस दौरान अलेक्जेंडर और नताशा का बेटा अगस्त्य भी इवेंट में मौजूद था। अलेक्जेंडर, नताशा को चियर करते और उनका वीडियो बनाते नजर आए।

ये भी पढ़ें:सनी देओल की 'जाट' ने शनिवार को लगाई दहाड़, तीसरे दिन की सबसे ज्यादा कमाई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।