आपको बड़े नेता से मिलवाउंगा...और बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक से हो गई 10 लाख की ठगी
- बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक से करीब दस लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरेाप है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने के लिए उनसे पैसे लिए।

बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक से करीब दस लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरेाप है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने के लिए उनसे पैसे लिए। सीपी के आदेश सेक्टर-17 थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पूर्व विधायक ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते दिन उनकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई। उन्होंने खुद को राष्ट्रीय नेताओं का करीबी बताया। साथ ही अपनी बेटी को एक आईएएस अधिकारी बताया। पूर्व विधायक के अनुसार आरोपी ने उन्हें सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार के लिए कई बार में करीब दस लाख रुपये लिए।
आरोप है कि पैसे लेने के बाद आरोपियों ने न तो राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से उनकी मुलाकात कराई और न ही सोशल मीडिया पर उनका प्रचार प्रसार किया। इसके बाद पैसे मांगने पर आरोपियों ने पांच लाख और आठ लाख के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए।