Immediate Relief for Hundreds of Families in Prayagraj Facing Water Crisis अशोक नगर के पेयजल संकट वाले इलाके में भेजा टैंकर, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsImmediate Relief for Hundreds of Families in Prayagraj Facing Water Crisis

अशोक नगर के पेयजल संकट वाले इलाके में भेजा टैंकर

Prayagraj News - प्रयागराज के अशोक नगर में पेयजल संकट का सामना कर रहे सैकड़ों परिवारों को राहत मिली है। जलकल विभाग ने गंगा किनारे मोहल्ले में पानी का टैंकर भेजा और सीवर की सफाई की। यह कार्रवाई ‘हिन्दुस्तान’ के अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 13 April 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
अशोक नगर के पेयजल संकट वाले इलाके में भेजा टैंकर

प्रयागराज। अशोक नगर के किनारे रहने वाले सैकड़ों परिवारों को पेयजल के संकट से फौरी राहत मिली है। गंगा किनारे मोहल्ले में पानी के संकट को देखते हुए एक टैंकर भेजा है। मोहल्ले में ओवरफ्लो कर रहे सीवर की भी सफाई की गई है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में अपने अभियान ‘बोले प्रयागराज के तहत 12 अप्रैल को इस इलाके के लोगों ने पेयजल और सीवर की समस्या को उठाया था। ‘गंगा किनारे नसीब नहीं पानी सीवर साफ नहीं होने से परेशानी शीर्षक से छपी खबर को संज्ञान में लेकर जलकल विभाग ने पानी का टैंकर भेजा। खबर को संज्ञान में लेकर जल निगम टीम ने जाम सीवर लाइन की सफाई की। टैंकर लगने के बाद लोगों को घरेलू काम का पानी मिलने लगा। जेटी मशीन से सीवर की सफाई होने के बाद सड़क किनारे रिजवाना के घर से गंदा पानी निकला। मार्ग किनारे रहने वालों ने बताया कि प्लॉटों से भी गंदा पानी निकाला गया है। इसे एकबार और साफ करने की आवश्यकता है। जलकल के सचिव व अधिशासी अभियंता शिवम मिश्रा ने बताया कि अर्चना पार्क की मरम्मत कर संकटग्रस्त क्षेत्र में जलापूर्ति दुरुस्त करने पर मंथन हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।