JEE Main Answer Key Objection raised on answers of nine questions in JEE Mains BE BTech paper JEE Main Answer Key : जेईई-मेन अप्रैल सेशन के पेपर में नौ सवालों के जवाबों पर आपत्ति, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main Answer Key Objection raised on answers of nine questions in JEE Mains BE BTech paper

JEE Main Answer Key : जेईई-मेन अप्रैल सेशन के पेपर में नौ सवालों के जवाबों पर आपत्ति

  • JEE Main Answer Key : देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के दूसरे अटेम्प्ट के प्रश्नपत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पांस जारी कर दिए गए हैं। सेशन-2 अप्रैल अटेम्प्ट की बीई-बीटेक परीक्षा 2 से 9 अप्रैल के मध्य संपन्न हुई थी, जिसमें 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 10:36 AM
share Share
Follow Us on
JEE Main Answer Key : जेईई-मेन अप्रैल सेशन के पेपर में नौ सवालों के जवाबों पर आपत्ति

JEE Main Answer Key : देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के दूसरे अटेम्प्ट के प्रश्नपत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पांस जारी कर दिए गए हैं। सेशन-2 अप्रैल अटेम्प्ट की बीई-बीटेक परीक्षा 2 से 9 अप्रैल के मध्य संपन्न हुई थी, जिसमें 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। जेईई-मेन परीक्षा पूर्णतः कम्प्यूटर बेस्ड होने के कारण एनटीए ने पारदर्शिता दिखाते हुए विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र व रिकॉर्डेड रिस्पांस के साथ जेईई मेन अप्रैल के सभी प्रश्नपत्रों की प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी है। विद्यार्थियों को आंसर की को चैलेंज करने का मौका भी दिया गया है। एनटीए की ओर से जारी नोटिस के अनुसार विद्यार्थी 13 अप्रैल रात 11 बजे तक आंसर की को लेकर आपत्ति कर सकते हैं और प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थी वेबसाइट पर दिए विकल्प पर जाकर प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकते हैं।

छात्रों ने रिकॉर्डेड रिस्पांस और आंसर का मिलान किया। छात्रों की कई सवालों पर आपत्तियां भी रहीं। सवालों के जवाब को लेकर छात्रों ने जेईई परीक्षा के एक्सपर्ट्स से चर्चा की और उसके बाद नौ ऐसे सवालों के जवाब सामने आए जिसमें एनटीए, एक्सपर्ट्स व छात्रों की राय भिन्न थी।

नौ सवालों के जवाब ऐसे थे जिनके जवाब कुछ और थे और एनटीए की ओर से जारी की गई आंसर की में जवाब कुछ और दिए गए हैं। इसी वजह से कई प्रश्नों के उत्तर पर आपत्ति दर्ज कराई गई।

2 अप्रैल को दो आपत्तियां : सुबह की पाली में गणित के पेपर में प्रोबेबिलिटी के प्रश्न एवं शाम की पाली मे कैमिस्ट्री के पेपर में केमिकल काइनेटिक्स के प्रश्न के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। इस प्रश्न में छात्रों ने बोनस अंक देने की मांग की है।

3 अप्रैल को दो आपत्तियां : सुबह की पाली में भौतिकी के पेपर में करंट इलेक्ट्रिसिटी के प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति जताते हुए बोनस अंक देने की मांग की गई है। इसी टॉपिक के एक अन्य प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति दर्ज कराई है।

4 अप्रैल को दो आपत्तियां : सुबह की पाली में रसायन शास्त्र के पेपर में आयोनिक इक्विलिब्रियम के उत्तर पर आपत्ति जताते हुए बोनस अंक देने की मांग की गई है। जबकि शाम की पाली में भौतिकी के पेपर में मैग्नेटिज्म के एक प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति दर्ज कराई गई है।

7 अप्रैल को दो आपत्तियां : सुबह की पाली में भौतिकी के पेपर में मॉडर्न फिजिक्स के प्रश्न एवं मैथ के पेपर में रिलेशन के एक प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति दर्ज कराई गई है।

8 अप्रैल को एक आपत्ति : शाम की पाली में कैमेस्ट्री के पेपर में कॉर्डिनेशन कम्पाउंड के एक प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को, ऐसे कर सकेंगे चेक