UP Agra Karni Sena Announcement Ultimatum Meet demands or Will march delhi on Maharana Pratap Jayanti आगरा में करणी सेना का ऐलान- मांगें नहीं मानीं तो महाराणा प्रताप जयंती पर दिल्ली कूच, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Karni Sena Announcement Ultimatum Meet demands or Will march delhi on Maharana Pratap Jayanti

आगरा में करणी सेना का ऐलान- मांगें नहीं मानीं तो महाराणा प्रताप जयंती पर दिल्ली कूच

  • आगरा में क्षत्रिय करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने नौ सूत्रीय ज्ञापन दिया। ऐलान किया कि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो महाराणा प्रताप जयंती पर दिल्ली कूच की तैयारी होगी।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, आगराSun, 13 April 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
आगरा में करणी सेना का ऐलान- मांगें नहीं मानीं तो महाराणा प्रताप जयंती पर दिल्ली कूच

आगरा में राणा सांगा की जन्म जयंती पर रामी गढ़ी में आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में देशभर से लोगों का जनसैलाब पहुंचा। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के प्रति आक्रोश था। शाम पांच बजे तक अपनी नौ मांगों को लेकर अडिग रहे। चेतावनी दी कि पांच बजे तक सरकार का प्रतिनिधि उनके पास नहीं पहुंचा, तो सपा सांसद के घर का घेराव होगा। सरकार के प्रतिनिधि के रूप में एत्मादपुर विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह पहुंचे। यहां क्षत्रिय करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने नौ सूत्रीय ज्ञापन दिया। ऐलान किया कि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो महाराणा प्रताप जयंती पर दिल्ली कूच की तैयारी होगी।

शनिवार को सुबह नौ बजे नेशनल हाईवे-19 से गाड़ियों की गढ़ी रामी की ओर लाइन लग रही थी। पैदल-पैदल ही युवा कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे। जय भवानी, राजपूत, राजपूत के नारे थे। दोपहर 12 बजे तक पंडाल खचाखच भर गया। चारों ओर भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही थी। मंच छोटा था। मंच पर प्रभु श्रीराम और महाराणा प्रताप की तस्वीर रखने की तैयारी थी। लेकिन, भीड़ से व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। हर कोई मंच पर चढ़ने को आतुर दिखाई दिया। इससे मंच पर स्थिति बिगड़ गई।

ये भी पढ़ें:एपीओ के पद भरने पर एक माह में निर्णय लें, हाईकोर्ट ने सरकार और आयोग को दिया आदेश

कार्यक्रम की शुरुआत सुखदेव सिंह गोगामेडी की पत्नी शीला देवी ने पहली वक्ता के रूप में अपनी बात रखकर की। उनका कहना था कि हम सब एक हैं। हम सभी महाराणा सांगा के सम्मान में एकत्रित हुए हैं। ये सम्मान हमें बनाए रखना हैं। ये लड़ाई हम सभी को मिलकर लड़नी है। हमारी रगों में राणा सांगा का खून है। अब चुप नहीं बैठना है। हमारे महापुरुष और स्वर्णिम इतिहास पर यदि कोई उंगली उठाए, तो हाथ काट दो और हाथ उठाए तो सिर काट दो। मगर, अपमान मत सहो। इस पर पूरा माहौल नारेबाजी से गर्म हो गया। वक्ताओं की कड़ी निरंतर जारी रही।

पांच बजे का दिया था अल्टीमेटम

रक्त स्वाभिमान सम्मेलन गर्मा रहा था। तभी, आसमान से हेलीकॉप्टर की आवाज सुनाई दी। मंच से अनाउसमेंट हुआ कि करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह और सनी सिंह को मंच तक लेकर आएं। पूरी भीड़ हेलीपेड की तरफ दौड़ ली। बमुश्किल वो मंच तक पहुंचे। उन्होंने सपा सांसद रामजीलाल सुमन को आड़े हाथ लिया। कहा, महाराणा सांगा का इतिहास जानना है तो आइए, आज यहां महाराणा सांगा के वंशज आए हैं। भीड़ अनियंत्रित हो रही थी। ऐसे में मंच से ऐलान हुआ कि शाम पांच बजे तक का अल्टीमेटम है। सरकार का प्रतिनिधि आए। अन्यथा हम सांसद सुमन के घर कूच करेंगे। इस पर लोग थम गए।